The Lallantop
Advertisement

ये है दुनिया की सबसे फेमस और सबसे कमाऊ बिल्ली

तामा, जिसने डूबते हुए रेलवे स्टेशन को बचा लिया, और अब उसे देवी की तरह पूजा जाता है.

Advertisement
Img The Lallantop
Photo-bustle
pic
आशीष मिश्रा
4 अगस्त 2016 (Updated: 4 अगस्त 2016, 06:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जापान में बिल्लियों को बहुत शुभ माना जाता है. डोरेमोन भी बिल्ली ही है. जिसको इमरान खान कहते हैं, हम पाकिस्तान में न दिखने देंगे. तो बात एक बिली की जापान के वाकायामा एरिया में एक छोटा सा कस्बा है किशी. एक बार किशी में रेलवे वालों को भटकता हुआ बिल्ली का एक बच्चा मिला. अच्छे लोग थे उन्होंने पाल लिया. प्यार से बिलौंटी का नाम रखा तामा. 2004 का टाइम था, कंपनी ने तब तक बिल्ली को गोद ले लिया था. जो कंपनी थी, उसको लगा उस स्टेशन से कमाई नहीं हो रही. स्टेशन पर स्टेशन मास्टर रखना फिजूल का खर्चा है. स्टेशन मास्टर हटा लिए गए. बिल्लीबा वहीं रहती तो 2007 में बिलरिया को स्टेशन मास्टर बना दिया गया.
Source-wikipedia
Source-wikipedia

तो तनख्वाह में मिलता बिल्लियों को खाना. बिल्ली को स्टेशन मास्टर की पोस्ट जो मिली तो स्टेशन मास्टर की टोपी भी मिली. बाद में दो और बिल्लियां तामा को असिस्ट करने आ गईं. चीबी और मीको. तामा रोज आने-जाने वालों को सलाम करती. छोटा सा स्टेशन फेमस होने लगा. तामा की प्रसिद्धि ऐसे फ़ैल रही थी, जैसे कोई विशुद्ध अफवाह फ़ैल जाती है.  सिर्फ उस बिल्ली को देखने 2007 में 55 हजार लोग आए. ये आंकड़ा हिमेश रेशमिया की कजरारे देखने आए लोगों से नौ हजार एक सौ छियासठ गुणा ज्यादा है.
लोकल मार्केट को एक बिल्ली की वजह से जो कुल फायदा हुआ वो था 1.1 अरब येन. तामा इतनी फेमस हुई कि उस पर फ्रेंच और जर्मन में डॉक्यूमेंट्री फिल्में बन गईं. 2009 में रेलवे कंपनी ने नई ट्रेन चलाई नाम रखा. तामा दनेशा. गाड़ी पर जो दिखता था वो था एक बिल्ली का कार्टून और बिल्ली वही, आपकी तामा.
Photo- japantrick
Photo- japantrick

2010 में किशी स्टेशन फिर बना. पूरे तामझाम के साथ, वही स्टेशन जहां कंपनी को स्टेशन मास्टर तक रखना महंगा लग रहा था. वही स्टेशन अब बिल्ली की तरह नजर आ रहा था. और स्टेशन के ऊपर लिखा था तामा.
unnamed

इतनी फेमस होने के बाद पिछले साल जून की 22 तारीख को तामा की मौत हो गई. उसको हार्ट अटैक आया था. अब तो तामा डैमयोजिन नाम से उसकी पूजा भी होने लगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement