ये है दुनिया की सबसे फेमस और सबसे कमाऊ बिल्ली
तामा, जिसने डूबते हुए रेलवे स्टेशन को बचा लिया, और अब उसे देवी की तरह पूजा जाता है.
Advertisement

Photo-bustle

Source-wikipedia
तो तनख्वाह में मिलता बिल्लियों को खाना. बिल्ली को स्टेशन मास्टर की पोस्ट जो मिली तो स्टेशन मास्टर की टोपी भी मिली. बाद में दो और बिल्लियां तामा को असिस्ट करने आ गईं. चीबी और मीको. तामा रोज आने-जाने वालों को सलाम करती. छोटा सा स्टेशन फेमस होने लगा. तामा की प्रसिद्धि ऐसे फ़ैल रही थी, जैसे कोई विशुद्ध अफवाह फ़ैल जाती है. सिर्फ उस बिल्ली को देखने 2007 में 55 हजार लोग आए. ये आंकड़ा हिमेश रेशमिया की कजरारे देखने आए लोगों से नौ हजार एक सौ छियासठ गुणा ज्यादा है.
लोकल मार्केट को एक बिल्ली की वजह से जो कुल फायदा हुआ वो था 1.1 अरब येन. तामा इतनी फेमस हुई कि उस पर फ्रेंच और जर्मन में डॉक्यूमेंट्री फिल्में बन गईं. 2009 में रेलवे कंपनी ने नई ट्रेन चलाई नाम रखा. तामा दनेशा. गाड़ी पर जो दिखता था वो था एक बिल्ली का कार्टून और बिल्ली वही, आपकी तामा.

Photo- japantrick
2010 में किशी स्टेशन फिर बना. पूरे तामझाम के साथ, वही स्टेशन जहां कंपनी को स्टेशन मास्टर तक रखना महंगा लग रहा था. वही स्टेशन अब बिल्ली की तरह नजर आ रहा था. और स्टेशन के ऊपर लिखा था तामा.

इतनी फेमस होने के बाद पिछले साल जून की 22 तारीख को तामा की मौत हो गई. उसको हार्ट अटैक आया था. अब तो तामा डैमयोजिन नाम से उसकी पूजा भी होने लगी.