जब सौमित्र चैटर्जी ने महान डायरेक्टर ऋत्विक घटक को मुक्का मार दिया
सत्यजित राय के साथ मिलकर 14 फिल्में दी, सब कमाल की.
Advertisement

सौमित्र चैटर्जी के योगदान के लिए पूरा वर्ल्ड सिनेमा आभारी है. फोटो - फाइल
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने उन्हें प्रणाम करते हुए लिखा,
वर्ल्ड ऑफ सिनेमा को बहुत बड़ा नुकसान हो गया.
'सेल्मा' और 'When They see Us' जैसी नायाब फिल्मों की अमेरिकी डायरेक्टर आवा डुवॉर्ने ने लिखा,A great loss to the world of Cinema. Pranam #SoumitraChatterjee
— Mohanlal (@Mohanlal) November 15, 2020
pic.twitter.com/RHf4AvtTz0
एक लैजेंड को फेयरवेल.
Farewell to a legend. #SoumitraChatterjee
pic.twitter.com/pSmSIEIMRx
— Ava DuVernay (@ava) November 15, 2020
'कहानी' फिल्म वाले बंगाली एक्टर परमब्रत ने लिखा,
मीडिया के दोस्तों से रिक्वेस्ट है कि रिएक्शन के लिए कॉल न करें. ये पेन बहुत पर्सनल है. ये लॉस मेरा अपना है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने लिखा,request friends in the media to not call and ask for a ‘reaction’. This pain, is too personal. This loss doesn’t belong to words, belongs to me alone. #SoumitraChatterjee
— parambrata (@paramspeak) November 15, 2020
फेलूदा नहीं रहे. अपु ने हमें अलविदा कह दिया. आज बंगाली सिनेमा अनाथ हो गया है.
Feluda’ is no more. ‘Apu’ said goodbye. Farewell, Soumitra (Da) Chatterjee. He has been a legend in his lifetime. International, Indian and Bengali cinema has lost a giant. We will miss him dearly. The film world in Bengal has been orphaned 1/2 — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 15, 2020
ऐसे ही संदेश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आमिर ख़ान, अमिताभ बच्चन, सौरव गांगुली ने भी दिए.
15 नवंबर, 2020 वो दिन था, जब सिनेमा जगत ने एक अनूठा सदस्य खो दिया. एक्टर सौमित्र चैटर्जी नहीं रहे. उनका निधन हो गया. अक्टूबर में कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में सेहत सुधरी भी लेकिन अंत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. याद करेंगे सौमित्र दा को. बंगाली और वर्ल्ड सिनेमा के अप्रतिम, प्यारे नायक को.
