मरीजों को मौत की नींद सुलाने वाला 'डॉक्टर डेथ' मैनचेस्टर शहर का ही था
मैनचेस्टर के बारे में जानिए ये 6 बातें.
Advertisement

फोटो - thelallantop
ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में बम धमाका हुआ है. एक पॉप कॉन्सर्ट में हुए इस धमाके में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. 59 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. धमाके के बारे में जानकारियां आ रही हैं. लेकिन इतना ज़रूर है कि इन धमाकों से ये खूबसूरत शहर दहशत के मनहूस साए में घिर गया है. ग्रेट ब्रिटेन के इस शहर के बारे में थोड़ा सा जान लिया जाए.
अगर आप गूगल पर ‘Best Cities in England’ टाइप करेंगे, तो लंडन के बाद जो दूसरा नाम गूगल आपको बताएगा वो मैनचेस्टर का ही है.
क्यों मशहूर है मैनचेस्टर!
1.
मैनचेस्टर की सबसे बड़ी पहचान ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब’ है. दुनिया के किसी भी कोने में आप सिर्फ मैनचेस्टर बोलिए और भीड़ में से कोई न कोई उसके आगे यूनाइटेड जोड़ ही देगा. दो मशहूर प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड’ और ‘मैनचेस्टर सिटी’ इसी शहर को रिप्रेजेंट करते हैं. ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड’ क्लब 1878 में बना था.
2.
दूसरे विश्वयुद्ध में मैनचेस्टर शहर ने बड़ा ही महत्वपूर्ण रोल निभाया था. यहां की एवरो एयरक्राफ्ट फैक्ट्री ने ब्रिटेन की रॉयल एयर फ़ोर्स के लिए अनगिनत लड़ाकू विमान बनाए. हालांकि इसका खामियाज़ा भी इस शहर को भुगतना पड़ा. जर्मन सेना ने अपनी ‘ब्लिट्जक्रीग’ रणनीति के तहत मैनचेस्टर पर लगातार हवाई हमले किए. इन हमलों में इस ऐतिहासिक शहर का एक बड़ा हिस्सा बरबाद हो गया था.3.
‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से कुख्यात सीरियल किलर इसी शहर से था. डॉक्टर हेरोल्ड फ्रेडरिक शिपमैन अपने उम्रदराज़ पेशंट्स को मौत की नींद सुलाया करता था. खासतौर से उम्रदराज़ औरतों को. एक और डॉक्टर लिंडा रेनॉल्ड्स को शक़ होने पर डॉक्टर डेथ के कारनामे उजागर हुए. बरसों तक डॉक्टर शिपमैन अपनी गुडविल के सहारे बचता रहा. बाद में सामने आया कि वो 250 से ज़्यादा मरीजों को मॉर्फिन का घातक इंजेक्शन देकर मार चुका है. डॉक्टर डेथ ने जेल में खुदकुशी कर ली थी.
4.
जगतप्रसिद्ध रोल्स रॉयस कार का पहला मॉडल इसी शहर में तैयार हुआ था. 1904 में हेनरी रॉयस ने मैनचेस्टर की अपनी फैक्ट्री में लग्ज़री का पर्याय बन चुकी इस कार का पहला मॉडल बनाया था. इसी साल उनकी मुलाक़ात चार्ल्स रोल्स से हुई और रोल्स-रॉयस का ब्रांड नाम वजूद में आया.
5.
कम्युनिज्म के दो पुरोधाओं की पहली मुलाक़ात इसी शहर में हुई थी. कार्ल मार्क्स और फ्रेडरिक एंजेल्स 1842 में पहली बार मैनचेस्टर में ही मिले थे. दोनों की जुगलबंदी से ‘दी कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो’ और ‘दास कैपिटल’ जैसे ग्रंथ अस्तित्व में आए.
6.
गे विलेज. हमारे यहां समलैंगिकता पर थोड़ी-बहुत बात अब होने लगी है. 90 के दशक से ही समलैंगिकता को समर्पित के पूरा इलाका इस शहर में है. कैनल स्ट्रीट के आसपास का पूरा इलाका समलैंगिकों को समर्पित है. यहां एक ऐसा बार भी है जिसकी सारी दीवारें शीशे की है.
ये भी पढ़ें:
ब्रिटेन से पहले भी म्यूजिक इवेंट्स पर हो चुके हैं ये बड़े हमले
अमेरिका ने IS पर जो बम गिराया है, उससे भी चार गुना खतरनाक है रूस का ये बम
जिस आतंकी को पकड़ना था, उसी से शादी कर ली FBI की मेंबर नेISIS ने बनाए औरतों से रेप करने के रूलआमाक: इकलौता मीडिया जो दुनिया को ISIS की खबरें बताता है!