The Lallantop
Advertisement

तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी से झगड़ा कैसे हुआ? शैलेश लोढ़ा ने सब खोल कर रख दिया

असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा से ऐसा क्या कहा, जो उन्हें अच्छा नहीं लगा और फिर बात आगे बढ़ गई

Advertisement
shailesh lodha on the producer asit modi of tarak mehta ka ulta chasma
शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लेकर राजनीति और चुनाव लड़ने को लेकर कई बातें साझा कीं. (फोटो- इंस्टाग्राम/X)
pic
प्रशांत सिंह
22 सितंबर 2023 (Updated: 22 सितंबर 2023, 08:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दी लल्लनटॉप के फेमस शो ‘गेस्ट इन दी न्यूज़ रूम’ (Guest in the Newsroom) में आप कई हस्तियों से मिल चुके हैं. उनके किस्से सुन चुके हैं. इस बार इस शो में हमसे अपनी कहानियां और अनुभव साझा करने आए चर्चित टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ वाले शैलेश लोढ़ा (Sailesh Lodha). उन्होंने शो से लेकर राजनीति और चुनाव लड़ने को लेकर कई बातें हमसे साझा कीं. शैलेश ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी से झगड़े के बारे में भी बात की.

असित मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा,

“कवि सम्मेलनों में तो मैं पहले से ही हिस्सा ले रहा था. जब तक शो चल रहा था उसके पहले भी मैंने 2012 में कॉमेडी का महामुकाबला किया था. ‘बहुत खूब’ किया था. ‘वाह-वाह क्या बात है’ भी किया.”

शैलेश ने बताया कि बाहर काम करने का तो कोई मुद्दा ही नहीं था. उन्होंने बताया,

“असल बात ये थी कि मैं एक शो के शूट में गया, वहां उन्होंने जिस तरह से बात की वो मुझे नहीं अच्छा लगा. ये बराबरी के लोगों से बात करने का तरीका नहीं हो सकता. उनका फ्यूडलिस्ट तरीका (हुकुम चलाने का) बर्दाश्त नहीं हो सकता था.”

शो के बारे में क्या बताया?

शैलेश ने शो के बारे में बताते हुए कहा कि वो कॉमेडी सर्कस कर रहे थे, तभी असित मोदी का उनके पास फोन आया. उस वक्त उनमें बड़ी सहजता थी. उन्होंने आगे बताया,

“मैं उनको नहीं जानता था. तो मैंने उनसे कहा कि मैं कल सुबह जोधपुर जा रहा हूं, आप मुझसे मुंबई एयरपोर्ट पर आकर मिल सकते हैं. वहां हमारी शो के बारे में बात हुई. जिसमें तारक मेहता का रोल आप करेंगे.”

शो के हिट होने के बारे में बताते हुए शैलेश ने कहा कि उन्हें ये एहसास सूरत के एक शो में हुआ था. जहां वो एक गेस्ट के तौर पर गए थे. वहां हजारों लोगों के शोर ने उन्हें ये एहसास दिया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कुछ अलग है. तब ये महसूस हुआ कि शो हिट है.

(ये भी पढ़ें: GITN: निर्भया केस के आरोपी ने जेल में आत्महत्या की या करवाई गई? तिहाड़ के पूर्व जेलर ने क्या बताया?)

वीडियो: प्रोफेसर पुष्पेश पंत के साथ कैसा रहा GITN का शूट?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement