जेल में आसाराम ने सलमान से पूछा- क्यों मारा काला हिरन!
जेल में आसाराम और सलमान की बातचीत के खास अंश! एक्सक्लूसिव.
Advertisement

फोटो - thelallantop
जैसा कि हमने पहले ही बताया था. जेल में सलमान भाई की मुलाकात आसाराम(पूर्व बापू) से हो गई. वहां कैमरे तो पहुंच नहीं सकते. लेकिन दीवारों के भी कान होते हैं. वहां से बातें लीक होकर आ गईं. पढ़ लो. मुख्य अंश हैं
आसाराम: अकेले आए? बाकी सब कहां हैं, वो सब तो साथ साथ थे?
सलमान: शादी ब्याह के बाद आदमी बदल जाता है बाबा. उन सबकी शादी हो गई, बच्चे हो गए. वो कहां मैं कहां?
आसाराम: और तुम्हारे बीवी बच्चे कहां हैं बेटा?
सलमान: भाई बोलो भाई. सारा देश मुझे भाई के नाम से जानता है. बच्चों का तो पता नहीं, बीवी का इंतजार मैं भी कर रहा हूं.
आसाराम: अरे तो शादी क्यों नहीं की भाई? कहीं तुम भी बाबा बनके...
सलमान: अरे कहां बाबा, हम हीरो होकर भी उतनी ऐश नहीं कर सकते. आपको कैसे बंद कर रखा है?
आसाराम: देख तो रहे हो भाई. पांच साल हो गए. मेरे चेले हैशटैग चला चला के बेहाल हो गए. किसी को कोई फिक्र ही नहीं है. वहां एमपी में बाबे राज्यमंत्री बन रहे हैं. यहां मैं लंगोट में टट्टी पेशाब कर रहा हूं.
सलमान: सो सैड बाबा सो सैड.
आसाराम: तुमने तो पतंग भी उड़ाई थी, कैसे आ फंसे?
सलमान: पतंग कटती भी तो है न बाबा.
आसाराम: है तो सही बात. अच्छा सच में चिंकारा मर गया था क्या?
सलमान: हां बाबा, चिंकारा मर गया था लेकिन टाइगर जिंदा है.
आसाराम: अच्छा अगर वो तुम्हारे पैर पकड़ता, तुमको भैया बोलता, तो तुम उसे नहीं मारते न?
सलमान: कैसी बातें करते हो बाबा? आपने छोड़ा था क्या?
आसाराम: यार रात बड़ी हो गई. सो जाओ अब.
सलमान: बाबा ये साले ऑल आउट नहीं लगाते क्या?
आसाराम: भाई पेशाब की बदबू ऑल आउट, मॉर्टीन सब पर भारी पड़ती है.
सलमान: देयर इज नो होप बाबा. मुझको सजा दी शिकार की...ऐसा क्या गुनाह किया तो लुट गएएएए...
आसाराम: गाना मत गा यार नहीं तो मैं नाचने लगूंगा.
सलमान: ओके बाबा. सो जाते हैं. गुडनाइट.
आसाराम: हरिओम बेटा.
सलमान: ऐ बेटा मत बोल.
आसाराम: सॉरी भाई.
अच्छा सुनो काम की बात, मजाक था भाई.
ये भी पढ़ें:
सलमान खान केस के वो दो सवाल जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला
सलमान ख़ान पर सबसे टुच्ची बात पाकिस्तान ने कही है
जब सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने गोली नहीं चलाई'
सलमान खान के जेल में घुसने की तस्वीर में इस बात पर किसी ने गौर नहीं किया
सलमान को सजा हुई तो बॉलीवुड से गायब हो जाएंगी उनकी दी हुई ये पांच चीजें!
सलमान खान के जेल जाने से इंडस्ट्री के कितने पैसे डूबेंगे?