10 जून 2021 (Updated: 10 जून 2021, 12:13 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
हाल ही में ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीज़न रिलीज़ हुआ है. लोग शो पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. हर फिल्म क्रिटिक अपने रिव्यू में शो से जुड़ी एक एक्ट्रेस के कसीदे पढ रहा है. तेलुगु एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी के. शो में उन्होंने राजी नाम की विलन का किरदार निभाया. राजी, एक ट्रेंड फाइटर. शातिर है लेकिन धूर्त नहीं. शो में समांथा ने अपने आप को जिस तरह कैरी किया है, वो वाकई तारीफ के काबिल है. उनका विलन इंडियन वेब स्पेस के अंधियारे कोनों में एक रिफ्रेशिंग एहसास लाता है. इसलिए बात करेंगे समांथा की. उनके फिल्मी करियर की. उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों को जानेंगे. साथ ही बताएंगे उनकी करियर बेस्ट फिल्मों के बारे में.