जिसने पहली बार थर्मामीटर से अल्कोहल निकाल पारा भरा था
डेनियल गैब्रियल फॉरेनहाइट, माने फॉरेनहाइट थर्मामीटर बनाने वाले बंदे का बर्थडे है आज.

मशरूम ने अनाथ कर दिया
अच्छे खाते-पीते घर में पैदा हुए थे. अपने पांच- भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. 15 साल के थे तो मां-बाप नहीं रहे. उनने गलती से जहरीला मशरूम खा लिया था. तब उनकी देखरेख करने वालों ने उन्हें एमस्टर्डम भेज दिया.
सजा के तौर पर इंडिया भेजे जाने वाले थे
सोचा गया था फॉरेनहाइट बुककीपिंग का काम सीखेंगे, लेकिन उनका मन थर्मामीटर बनाने में ज्यादा लगता था. वो अपने काम से गायब रहने लगे. नतीजा ये हुआ कि उनके शहर के मुखियाओं को जब इसका पता लगा तो उनने उन्हें गिरफ्तार कर ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ इंडिया भिजवाने का प्रबंध करा दिया. लेकिन वो यहां-वहां भटकते रहे और कभी डेनमार्क, कभी जर्मनी, कभी हॉलैंड, स्वीडन, और कभी पोलैंड. इस दौरान वो पढ़ते-सीखते रहे.
18 साल कोई नहीं जान पाया थर्मामीटर का राज
वो थर्मामीटर बनाने के लिए डेनिश एस्ट्रोनॉमर ओलॉस रोमर्स से बहुत इंस्पायर भए थे. रोमर्स ने अल्कोहल से थर्मामीटर बनाया था. फॉरेनहाइट ने पूरे अठारह साल तक किसी को थर्मामीटर बनाने का फ़ॉर्मूला नहीं बताया था. उनने अपनी जिंदगी में खूब अल्टीमीटर, बैरोमीटर और थर्मामीटर बनाए. नीदरलैंड के हाग में पचास बरस की उमर में उनकी मौत हो गई. तारीख थी 16 सितंबर 1736.