The Lallantop
Advertisement

नीरजा! जिस पर भारत ही नहीं पाकिस्तान, US को भी गर्व है

दहेज के लिए पति की प्रताड़ना झेली, 350 लोगों को बचाते-बचाते अपनी जान गंवा दी.

Advertisement
Neerja Bhanot
नीरजा भनोट. (फोटो क्रेडिटः लेफ्ट- सोनम कपूर, इंस्टाग्राम, राइट- इंडिया टुडे)
font-size
Small
Medium
Large
5 सितंबर 2018 (Updated: 7 सितंबर 2022, 11:35 IST)
Updated: 7 सितंबर 2022 11:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीरजा 23 साल की एक लड़की थी. ये उम्र होती है जब समझदारी सिर पर सवार होने की कोशिश कर रही होती है. और इंसान का दिमाग बचपन-जवानी के बीच रस्साकशी में झूलता है. इस उम्र में नीरजा ने अपनी जान दी, दूसरों की जान बचाने के लिए. इस तरह से जान तो फौजी गंवाते हैं. पर नीरजा न तो फौजी थी, न ही कोई सोशल वर्कर. फिर क्या थी?

7 सितंबर, 1963 को चंडीगढ़ में जन्मी. मां रमा भनोट और पिता हरीश भनोट की लाडली थी. प्यार से वो उसे लाडो बुलाते. पिता पत्रकार थे. 21 की उम्र में शादी हो गई. पति ने दहेज की डिमांड रख दी. परेशान नीरजा दो महीने बाद मम्मी-पापा के पास वापस आ गई. इसके बाद पैन ऍम में फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिये अप्लाई किया. चुने जाने के बाद ट्रेनिंग के लिए मायामी गई. ट्रेनिंग के दौरान नीरजा ने एंटी-हाइजैकिंग कोर्स भी किया. मां नहीं चाहती थी कि नीरजा एंटी हाईजैकिंग कोर्स करें. उन्होंने नीरजा को नौकरी छोड़ने को कहा. दुनिया में हम एक ही आदमी को अपने हिसाब से समझा सकते हैं. वो हैं मम्मी. तो नीरजा ने भी समझा दिया. कहा- सब अगर ऐसा ही करेंगे तो देश के फ्यूचर का क्या होगा.

पैन एम में शामिल होने से पहले नीरजा ने मॉडलिंग की थी. वीको, बिनाका टूथपेस्ट, गोदरेज डिटर्जेंट और वैपरेक्स जैसे प्रो़डक्ट्स के ऐड किए. 5 सितंबर, 1986 को एक प्लेन हाइजैक हुआ. पैन एम फ्लाइट 73 मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी. प्लेन में 361 यात्री और 19 क्रू मेंबर थे. कराची एयरपोर्ट पर अबू निदाल ग्रुप के चार आतंकियों ने प्लेन को हाइजैक कर लिया और सबको बंधक बना लिया. प्लेन में नीरजा सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट थी. नीरजा ने हाईजैक की बात पायलट को बताई. तीनों पायलट कॉकपिट से सुरक्षित निकल लिए. 

पायलट्स के जाने के बाद प्लेन और यात्रियों की जिम्मेदारी नीरजा पर थी. आतंकवादियों ने नीरजा को सभी के पासपोर्ट इकट्ठा करने बोला. पता लगाने के लिए कि इनमें से कौन-कौन अमेरिकी है. नीरजा ने पासपोर्ट तो इकट्ठा किए. लेकिन चालाकी से अमेरिकी नागरिकों के पासपोर्ट छिपा दिए. 17 घंटे के बाद अतंकवादियों ने यात्रियों को मारना शुरू कर दिया. प्लेन में बम फिट कर दिया. नीरजा ने हिम्मत दिखाई. प्लेन का इमरजेंसी डोर खोल दिया. यात्रियों की मदद की जिससे वो सुरक्षित बाहर निकल सकें.

तीन बच्चो को निकालने के दौरान आतंकवादियों ने बच्चों को टारगेट कर गोली चलानी चाही. नीरजा की वजह से वो बच गए. वो आतंकवादियों से जाकर भिड़ गईं. हाथापाई हुई और एक आतंकी ने नीरजा पर गोलियों की बौछार कर दी. उसने इमरजेंसी डोर से खुद को सुरक्षित नहीं निकाला. बाकी पैसेंजर्स को बचाने में जान गंवा दी.

नीरजा ने जान देकर देश-दुनिया की दुआएं हासिल कीं. अवॉर्ड पाए. भारत सरकार ने बहादुरी के सबसे बड़े अवॉर्ड अशोक चक्र से सम्मानित किया. पाकिस्तान सरकार ने उन्हें तमगा-ए-इंसानियत से नवाज़ा. अमेरिकी सरकार ने नीरजा को 2005 में जस्टिस फॉर क्राइम अवॉर्ड से सम्मानित किया. 2004 में भारत सरकार ने उनके सम्मान में एक डाक टिकट भी जारी किया था.  दुनिया नीरजा को 'हीरोइन ऑफ हाईजैक' के नाम से जानती है. उनकी याद में मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक चौराहे का नाम रखा गया है, जिसका उद्घाटन किया था अमिताभ बच्चन ने. एक संस्था भी है जिसका नाम है नीरजा भनोट पैन ऍम न्यास. ये ऑर्गनाइजेशन महिलाओं को हिम्मत और बहादुरी के लिए अवॉर्ड देती है.

लिज़ ट्रस कौन हैं जो ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement