बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया ने 40 कैंडिडेट उतारे, जाति-धर्म के कॉलम में ये क्या लिखा है
प्लुरल्स पार्टी की पहली लिस्ट में पुष्पम का नाम है या नहीं?
Advertisement

(फोटो- @pushpampc13 ट्विटर)
“प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. शेष 31 की घोषणा अगले 24-36 घंटे में की जाएगी. प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं. चलिए बिहार बदलने की शुरुआत करते हैं. #सबकाशासन”
प्लुरल्स पार्टी की लिस्ट में किसी भी उम्मीदवार की जाति और धर्म मेंशन नहीं है. जाति के कॉलम में उनका पेशा लिखा गया है, धर्म के कॉलम में ‘बिहारी’.प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। शेष 31 की घोषणा अगले 24-36 घंटे में की जाएगी। प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएँ। चलिए बिहार बदलने की शुरुआत करते हैं। #सबकाशासन
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 4, 2020
pic.twitter.com/Obt3fFeLDv


पुष्पम के बारे में
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य (MLC) रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं. मूल रूप से दरभंगा की हैं. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया. भारत में कुछ समय नौकरी की, फिर अपनी पार्टी बनाई. नाम रखा- प्लुरल्स. लोगो- पंखों वाले घोड़े का. अख़बारों के पहले पन्ने पर इश्तहार देकर ऐलान किया कि पार्टी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और वे खुद CM पद की उम्मीदवार होंगी.
बिहार में तीन चरण में मतदान होने हैं. 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, 7 नवंबर. नतीजे आएंगे 10 नवंबर को.