'लौंडा नाच' में ठुमकते लालू बोले, 'आओ, मजा लूटो'
चैता महोत्सव की पार्टी थी लालू यादव के घर.
Advertisement

फोटो - thelallantop
पार्टी करने के मामले में लालू यादव कहां पीछे रहने वाले थे. आज भी लालू के घर की होली देख पार्टी देख लीजिए. इंडिया टुडे की एक रपट के मुताबिक चैता वाले दिन भी लालू के दोस्त, रिश्तेदार और पार्टी के विधायक भी इन नाचने वाले 'लौंडों' के साथ नाचते रहे. लालू भी नाच रहे थे. बीच-बीच में सबको बुलाकर कह भी रहे थे, 'आओ, मजा लूटो'.'लालू बिन गद्दिया ना सोभे, राजा'
चैता पार्टी
वैसे लालू और उनकी पार्टी के लोग थोड़ा संभलकर मौज कर रहे थे. उनको डर था कि 'मर्यादा' न भंग हो जाए. लालू के दोस्त और पार्टी के कार्यकर्ता नाचने वालों की कमर में नोट खोंस रहे थे.
विपक्षियों ने कहा था कि ये सब मर्यादा के खिलाफ था. लेकिन लालू और उनकी पार्टी वालों का मानना था कि ये मिट्टी से जुड़ा सेलिब्रेशन था. लालू यादव का कहना था कि राजनीति के टेंशन के बीच में ये सारे त्योहार राहत लेकर आते हैं. बिहार की राजनीति में पेच बहुत हैं. लालू जी को 'रिलैक्स' करने का मौका मिला था. कर लिए वो मजा.
लालू यादव गाना भी बढ़िया गाते हैं. लगे हाथ वो भी सुन लो.
https://www.youtube.com/watch?v=4uTC1z5N3cg
ये भी पढ़ें
भइया तेज प्रताप, फोटो खींचने पर मानहानि का केस नहीं होता
नीतीश-लालू की छवि हमने नहीं, इन 6 लोगों ने बिगाड़ी है