हरियाणा में अविश्वास प्रस्ताव: मनोहर लाल खट्टर की सरकार कितने संकट में है?
10 मार्च को कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव.
Advertisement

बतौर सीएम ये मनोहर लाल खट्टर का ये दूसरा कार्यकाल है. फोटो- PTI
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और कांग्रेस ने खट्टर सरकार को घेरने के लिए अविश्वास प्रस्ताव का दांव खेला है. विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है. पूर्व सीएम हुड्डा, केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में ये अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पता चल जाएगा कि कौन सा विधायक सरकार के साथ खड़ा है और कौन किसानों के साथ खड़ा है.
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हैं ज्ञानचंद गुप्ता, जो विधानसभा नियमावली का हवाला देकर ये बात कह चुके हैं कि जो विधेयक लोकसभा से पास होकर कानून बन चुका है, उस पर राज्य विधानसभा में चर्चा नहीं हो सकती. दरअसल कांग्रेस बजट सत्र के पहले ही दिन यानी 5 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती थी, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इसके लिए 10 मार्च की तारीख तय कर दी है.

हरियाणा विधानसभा की स्थिति हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. फिलहाल सदन में 88 विधायक हैं. दो सीटें खाली हैं. प्रदीप चौधरी को सजा होने के चलते उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो चुकी है, वहीं इनेलो के अभय चौटाला, किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दे चुके हैं. 88 में से 40 विधायक BJP के हैं, 30 कांग्रेस के, 10 JJP के, 7 निर्दलीय और 1 हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा हैं.
हरियाणा में BJP और JJP की सरकार है. विधानसभा में बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरूरत होती है. BJP 40 और JJP 10 मिलकर ये आंकडा आसानी से छूते दिखते हैं. इसके अलावा गठबंधन के पास 5 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन था. लेकिन JJP के 6 विधायक केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में हैं. वहीं सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों में से 2 विधायक भी किसान आंदोलन के साथ हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा की अपील संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से डॉक्टर दर्शन पाल सिंह ने अपनी अपील में कहा कि लोगों को BJP और JJP विधायकों पर दवाब डालना चाहिए क्योंकि किसानों की मांगों से केंद्र सहमत नहीं हो रही है और उसने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा,
"आपको विधायकों से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदाव करने को कहना चाहिए. खट्टर सरकार को पता चलना चाहिए कि लोग इस आंदोलन के साथ खड़े हैं. और 10 मार्च को सरकार गिराने में अपनी भूमिका निभाएंगे."आपको बता दें कि यदि अविश्वास प्रस्ताव गिर गया तब अगले 6 महीने तक विपक्ष दोबारा से अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं कर पाएगा. कांग्रेस के पास केवल 30 विधायक हैं और ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि 10 तारीख को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान क्या होगा?