जिस आदमी को राष्ट्रपति के घर में नहीं घुसने दिया, अब वो खुद राष्ट्रपति बन गया है
देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का धाकड़ किस्सा.

ऐसे संयोग न, बड़े अच्छे लगते हैं. किसी से सुनने में, किसी को सुनाने में, लिखने-लिखाने में. यहां हम राम नाथ कोविंद से जुड़े एक संयोग की बात कर रहे हैं. 20 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव की काउंटिंग में एनडीए के कैंडिडेट रामनाथ कोविंद विपक्ष की कैंडिडेट मीरा कुमार से जीत गए. इन्हीं कोविंद को तीन हफ्ते पहले शिमला के प्रेसिडेंट रिट्रीट में जाने से रोक दिया गया था.
शिमला में राष्ट्रपति का समर हॉलीडे रिजॉर्ट है. ये शहर से करीब 14 किमी दूर ग्रीन बेल्ट के पास बना है, जो प्रोटेक्टेड एरिया है. पिछले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हर साल गर्मियों में यहां आते रहे हैं. हालांकि, इस साल 24 जुलाई को कार्यकाल खत्म होने की वजह से वो यहां नहीं आए. लेकिन प्रणब के राष्ट्रपति रहते हुए उनकी गैर-मौजूदगी में जब राम नाथ कोविंद शिमला के प्रेसिडेंट रिट्रीट पहुंचे, तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया था.

शिमला के प्रेसिडेंट रिट्रीट में प्रणब मुखर्जी
प्रेसिडेंट कैंडिडेट घोषित होने से पहले कोविंद बिहार के गवर्नर थे. 28 से 30 मई के बीच वो हिमाचल प्रदेश के गवर्नर आचार्य देवव्रत के मेहमान के तौर पर शिमला में थे. उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. वो राजभवन में ठहरे हुए थे, लेकिन 29 मई को जब वो शिमला के फेमस कैचमेंट एरिया 'सियोग' में घूम रहे थे, तो उन्होंने प्रेसिडेंट रिट्रीट जाने की इच्छा जताई.
फॉरेस्ट एरिया से रिट्रीट सिर्फ पांच किमी की दूरी पर था. गवर्नर साहब की इच्छा थी, तो गाड़ी रिट्रीट की तरफ मोड़ दी गई, लेकिन गेट पर मौजूद सिक्यॉरिटी ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. कोविंद को बताया गया कि प्रेसिडेंट रिट्रीट में जाने के लिए परमीशन की जरूरत होती है, जो सिर्फ दिल्ली के राष्ट्रपति भवन से जारी होती है. परमीशन न होने पर किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा सकता.

शिमला के प्रेसिडेंट रिट्रीट में प्रणब मुखर्जी
हिमाचल प्रदेश के गवर्नर के सलाहकार शशिकांत शर्मा ने बाद में इस वाकये के बारे में बताया, 'कोविंद ने इस बात का जरा भी बुरा नहीं माना, वो वापस लौट आए. अगर उन्होंने हमें बताया होता, तो शायद हम कुछ मदद कर पाते.' अब कोविंद खुद राष्ट्रपति होंगे.
ये भी पढ़ें:
विधायकी के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे कोविद हैं BJP के राष्ट्रपति कैंडिडेट
प्रेसिडेंट कैंडिडेट रामनाथ कोविंद के नाम से ये क्या फर्जीवाड़ा चल रहा है?
भाजपा कोविंद को उम्मीदवार बनाएगी, इस लड़के के अलावा किसी को अंदाजा नहीं था
देखिए बीजेपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का CV