The Lallantop
Advertisement

वो म्यूजिशियन जिसने दुनिया को गाना सिखाया 'हैप्पी बर्थडे टू यू'

मिल्ड्रेड जे. हिल. जिन्होंने ये गाना कंपोज़ किया था, उनको हमारी तरफ से हैप्पी बड्डे.

Advertisement
Img The Lallantop
मिल्ड्रेड और पैटी Credit: cmuse
pic
श्री श्री मौलश्री
27 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 06:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बर्थडे मनाने का जो असली मज़ा था, वो स्कूल में ही आता था.  साल के उस एक दिन अपनी फेवरेट ड्रेस पहन कर स्कूल जाते थे. क्लास में सबको टॉफ़ी बांटते थे. और फिर, जब क्लास के स्टेज पर जा कर खड़े होते थे. पूरी क्लास एक सुर में गाती थी.
Happy birthday to you,

Happy birthday to you, 

Happy birthday dear .......

Happy birthday to you.
ये गाना जब आप अभी पढ़ रहे थे, गा कर ही पढ़ रहे थे ना.
कुछ गाने होते ही ऐसे हैं. जिनके शब्द बिलकुल मामूली से होते हैं. लेकिन अपने म्यूजिक की वजह से वो एक कल्चर बन जाते हैं. जैसे ये 'हैप्पी बर्थडे' वाला गाना. अमेरिका से ले कर श्रीलंका तक. कहीं भी किसी का बड्डे होता है. ये एक गाना पूरी दुनिया में गाया जाता है. और जिस म्यूजिशियन ने इस गाने की ट्यून बनाई थी. आज यानी 27 जून को उनका 157वां हैप्पी बड्डे है.
मिल्ड्रेड जे. हिल. पियानो बजाने का जूनून था उनको. म्यूजिशियन थीं. किंडरगार्डन (केजी) के बच्चों को म्यूजिक भी सिखाती थी. उनकी एक छोटी बहन थी. पैटी हिल. वो लीरिक्स लिखती थीं. वो भी किंडरगार्डन में टीचर थीं. दोनों ने मिलकर कुछ नर्सरी सॉन्ग्स भी लिखे थे. क्रिसमस के, ईस्टर के, सर्दियों और गर्मियों के गाने, रात और दिन के गाने. ये गाने The Everyday Song Book
नाम की किताब में छपे थे.
mildred
Credit: Pitt library

मिल्ड्रेड ने बहुत पहले एक गाने की म्यूजिक कंपोज़ की थी. Good morning to all.
सुबह जब बच्चे अपने टीचर्स तो विश करते थे. यही वाला गाना गा कर करते थे. मतलब गाने में वैसे कुछ नहीं था. सिर्फ यही एक लाइन थी. लेकिन इसकी म्यूजिक इत्ती
आसान थी. हर बच्चा आराम से सीख गया.
Good morning to you

Good morning to you

Good morning to dear teacher,

Good morning to you. 
फिर एक बार किंडर गार्डन में किसी बच्चे का बर्थडे था. मिल्ड्रेड चाह रही थीं कि ऐसा कोई गाना हो जिसको सब बच्चे एक साथ गा सकें. और गा कर 'बड्डे बेबी' को विश कर सकें. अपनी छोटी बहन पैटी से डिस्कस किया. पैटी ने लिख दीं ये 4 लाइनें. हैप्पी बर्थडे वाली. और मिल्ड्रेड की पुरानी ट्यून में कुछ नया ऐड करके  1893 में ये 'हैप्पी बर्थडे' वाला गाना बनाया गया.

जिनको इंग्लिश नहीं आती वो भी कहते हैं हैप्पी बर्थडे टू यू

ये जो गाना है. एकदम सिंपल है. इसमें केवल 6 नोट हैं. लेकिन बहुत तेज़ जुबान पर चढ़ता है. इत्ता
तेज़ कि 1998 में गिनीज़ बुक रिकॉर्ड ने बताया. ये हैप्पी बर्थडे वाला गाना इंग्लिश लैंग्वेज का ऐसा गाना है जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोग जानते हैं. और गाते हैं. ऐसे लोग भी हैं जिनको इंग्लिश नहीं आती. लेकिन जब किसी को बड्डे विश करेंगे, एक चौड़ी स्माइल के साथ कहेंगे. हैप्पी बर्थडे टू यू.
Credit: cmuse
Credit: cmuse

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गानों की लिस्ट में 'हैप्पी बर्थडे ' वाला गाना भी शामिल है. जब से ये गाना बना है, उस दिन से अब तक इसने 5 करोड़ अमेरिकन डॉलर की कमाई की है.
पहले तो ये सिर्फ स्कूलों में ही गाया जाता था. कहीं प्रिंट भी नहीं हुआ था. पहली बार इसके बोल और म्यूजिक वाली नोट्स 1912 में प्रिंट में छपे थे. मिल्ड्रेड और पैटी ने कभी भी इस गाने पर कोई कॉपीराइट नहीं लिया था.
लेकिन 1935 में द समी कंपनी ने इस गाने का कॉपीराइट खरीद लिया. और अपनी कंपनी के राइटर्स प्रिस्टन ओरेन और मिसेज़ फोरमेन को इस गाने के लिए क्रेडिट दे दिया. 1988 में वार्नर/चैपल म्यूजिक कंपनी ने  द समी कंपनी को 250 करोड़ अमेरिकन डॉलर में खरीद लिया और इस गाने के कॉपीराईट की कीमत 50 करोड़ अमेरिकन डॉलर रखी. इसका मतलब ये कि जो भी इस गाने को लोगों के बीच में गाता या कहीं भी यूज़ करता. उसको इस कंपनी को 50 करोड़ अमेरिकन डॉलर देने पड़ते. 1935 में द समी कंपनी ने जो लिखा-पढ़ी की थी, उस हिसाब से वार्नर/चैपल म्यूजिक कंपनी ने कहा कि अमेरिका में 2030 तक ये कॉपीराईट लागो रहेगा. और यूरोप में ये 2016 में कॉपीराइट ख़त्म होगा. उसके बाद ही कोई इस गाने को बिना किसी को रॉयल्टी दिए यूज़ कर पायेगा.
एक और म्यूजिक कंपनी थी गुड मॉर्निंग टू ऑल. इस कंपनी को 1998 में मिल्ड्रेड हिल के गाने पर डॉक्यूमेंटरी बनानी थी. अब फिर से इस गाने के कॉपीराइट्स को लेकर बवाल होने लगा. अमेरिका के लॉ प्रोफेसर रॉबर्ट ब्रौनेइस ने इस गाने के बारे में खूब रीसर्च की. 2010 में ये बात साफ़ की गई कि अब ये गाना किसी भी कॉपीराइट के अंडर नहीं हैं. इसी बेसिस पर गुड मॉर्निंग टू ऑल कंपनी ने वार्नर/चैपल के खिलाफ केस कर दिया. इलज़ाम लगाया गया कि कंपनी ने झूठ बोला था और इस गाने पर अपना कॉपीराइट मान लिया था. वार्नर/चैपल को फरवरी 2016 में 140 करोड़ डॉलर का खामियाजा दे कर केस सेटल कर दिया. अब ये हैप्पी बर्थडे वाला गाना पब्लिकली कोई भी गा सकता है. यूज़ कर सकता है. और उसको कोई खामियाजा भी नहीं देना पड़ेगा.
मिल्ड्रेड को इन सबसे कोई मतलब नहीं रहा होगा. क्योंकि इस गाने के फेमस होने से बहुत पहले ही 1916 में उनकी मौत हो गई थी. उनको फेम से कोई मतलब भी नहीं था. वो पियानो बजाना एन्जॉय करती थीं. छोटे बच्चों को म्यूजिक और पियानो सिखाना ही उनका शौक था. उनका कहना था,
'जहां भी बच्चे हैं, वहां एक पियानो होना ही चाहिए'

'Wherever there are children, there should be a piano'
मिल्ड्रेड और उनकी बहन पैटी को उनकी मौत के कई सालों बाद पहचान मिली. 12 जून 1996 को उन दोनों म्यूजिशियन बहनों को Songwriters Hall of Fame में शामिल किया गया.
हम सबको बड्डे विश करने वाला इत्ता
प्यारा गाना देने के लिए मिल्ड्रेड और पैटी को ढेर सारा थैंक्यू. और मिल्ड्रेड को एक बार फिर से HAPPY BIRTHDAY.
https://www.youtube.com/watch?v=_UdLARd3lTY

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement