The Lallantop
Advertisement

मास्टर क्लास: NASA-ISRO ने मिलकर बनाई NISAR सैटेलाइट क्या तबाही से बचा लेगी?

क्या है NISAR सैटेलाइट?

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
8 फ़रवरी 2023 (Updated: 14 फ़रवरी 2023, 16:00 IST)
Updated: 14 फ़रवरी 2023 16:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भूकंप. अचानक से धरती हिलती है और सब तहस-नहस. ये अचानक से आता है और इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं होती कि कहां आ सकता है, या कब आ सकता है? अभी हम तुर्की और सीरिया का हाल देख रहे हैं. जहां हजारों लोगों की मौत भूकंप की वजह से चुकी है. शहरों में तबाही मची हुई है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे धाराशाई हो गई हैं. मलबों से लाश ही लाश निकल रही हैं. ये सब देखकर हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या हमारे पास कोई ऐसी तकनीक नहीं है जो हमें भूकंप या दूसरी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पहले से सचेत कर सके? क्या कोई ऐसी तकनीक नहीं है जिसके जरिए, आपदा से हुए नुकसान के बारे में सटीक जानकारी मिल सके, और उसी हिसाब से बचाव और राहत कार्य चलाया जा सके?
 

thumbnail

Advertisement

Advertisement