The Lallantop
Advertisement

'एल्विश यादव के हर काम का समर्थन नहीं किया', मनोहर लाल खट्टर ने क्या सफाई दी?

लल्लनटॉप के पॉलिटिकल इंटरव्यू शो 'जमघट' में मनोहर लाल खट्टर ने Youtuber Elvish Yadav पर बात की. उन्होंने कहा कि उनका एल्विश से कोई पुराना परिचय नहीं है.

Advertisement
manohar lal khattar on elvish yadav
जब एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों का ज़हर इस्तेमाल करने का आरोप लगा था, तब मनोहर लाल खट्टर ने कार्रवाई की बात कही थी. (फोटो: सोशल मीडिया)
12 मार्च 2024
Updated: 12 मार्च 2024 24:14 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Youtuber Elvish Yadav का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद Youtuber Maxtern ने एल्विश पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मैक्सटर्न और उनके साथियों को पीटा. जान से मारने की धमकी दी. मामला सुलझ भी गया था. इससे पहले एल्विश पर रेव पार्टीज़ में सांपों का ज़हर इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. इस मामले में तब हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा था कि एल्विश पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इससे पहले खट्टर ने एल्विश की तारीफ की थी. अब खट्टर ने सफाई दी है कि उनका एल्विश से कोई पुराना परिचय नहीं है.

एल्विश यादव बिग बॉस OTT2 के विजेता रह चुके हैं. उस समय खट्टर ने एल्विश के लिए कहा था,

"देश के युवा नशे के लिए बढ़ रहे हैं. सावधान रहना. एल्विश आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा."

अब खट्टर का एल्विश के लिए कहना है कि जिसने उन्हें एल्विश से मिलवाया था, उसने एल्विश के बारे में सब अच्छी बातें बताई थीं. इसलिए उन्हें नहीं पता था कि एल्विश की कोई दूसरी साइड भी है. एल्विश कैसे हैं, एल्विश का बैकग्राउंड क्या है? ये सब उन्हें नहीं पता था. खट्टर ने आगे कहा,

“मुझे उस वक्त सिर्फ़ इतना पता लगा था कि वो व्यक्ति युवाओं के नशा मुक्ति के आंदोलन में भाग लेने के लिए तैयार है. एल्विश नशा मुक्ति के लिए प्रचार करता है. जब मुझे नशा मुक्ति के प्रचार के लिए मंच पर बुलाया गया तो जो मुझे ब्रीफ़ दिया गया, उसके हिसाब से मैंने बोल दिया. उस समय मुझे उस चीज़ से कोई आपत्ति नहीं रही क्योंकि नशा मुक्ति का काम एक अच्छा काम है.”

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव अब नई मुसीबत में फंसने वाले हैं? PFA के अफसर ने थाने में दे दी शिकायत, आरोप गंभीर

खट्टर ने आगे कहा कि कोई भी आदमी नशा मुक्ति का काम करेगा, तो उनका सहयोग उसके साथ हमेशा रहेगा. हरियाणा में नशा मुक्ति अभियान काफ़ी समय से चल रहा है. लेकिन जब उन्हें एल्विश के केस के बारे में पता चला तब उन्होंने एल्विश का समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा,

"एल्विश के हर काम का मैंने समर्थन नहीं किया. और ना आगे करूंगा."

ये सारी बातें खट्टर ने लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू 'जमघट' में कही थी. खट्टर ने लल्लनटॉप को 5 मार्च 2024 को इंटरव्यू दिया था. उस वक्त वो हरियाणा के मुख्यमंत्री थे. लेकिन 12 मार्च को उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रीयों के साथ इस्तीफा दे दिया. मनोहर लाल खट्टर का पूरा इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं- 

ये भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफे से पहले दुष्यंत चौटाला संग गठबंधन पर क्या कहा? 

वीडियो: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा, टूट गया BJP-JJP का गठबंधन

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement