लल्लनटॉप अड्डा के आखिरी दिन भुवन बाम ने दर्शकों से बात की और बड़े ही फनी औरमोटिवेशनल अंदाज में उनके सवालों के जवाब दिए. भुवन ने बताया कि वे फिलहाल यूट्यूबपर वीडियो क्यों नहीं पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही भुवन ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर केबार एमेन भी बात की. देखिए वीडियो.