अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वीजा और प्रवेश नियमों को सख्त करने वाले एकनए आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत अमेरिका का यात्रा प्रतिबंध और पाबंदियां39 देशों तक बढ़ा दी गई हैं. इस आदेश के अनुसार, सात देशों के नागरिकों पर पूर्णप्रवेश प्रतिबंध लागू होगा, जबकि 15 अन्य देशों पर 1 जनवरी से आंशिक प्रतिबंध लागूहोंगे. पूरी जानकारी वीडियो में है.