एक था राजा. एक थी रानी. दोनों मर गए खतम कहानी. पर आज की कहानी राजा-रानी के मरनेकी नहीं, रानी के रोमांच के लिए, मौत का मंजर देखने के शौक के लिए, यमुना नदी मेंनाव रोककर 25 लोगों को मार दिए जाने की है. हम औरंगजेब के उस पोते की कहानी आपकोसुनाएंगे, जिसे रात गए शराबी पीट जाया करते थे. वो राजा जो बैलगाड़ी में बैठकर शराबके अड्डों पर जाया करता था, ताकि उसे कोई पहचान न पाए. जहांदार शाह की पूरी कहानीसमझने के लिए देखिए, ये वीडियो.