दुनियादारी: इजरायल की आजादी का भारत से क्या कनेक्शन था?
इज़रायल कैसे बना?
Advertisement
तारीख़, 14 मई 1948. शाम के 04 बजे. तेल अवीव आर्ट म्युजियम के बेसमेंट में ज्युइश एजेंसी के मुखिया डेविड बेन-गुरियन की आवाज़ गूंजी. उनके सामने लगभग 400 ख़ासमख़ास मेहमान बैठे थे. उन्हें सीक्रेट न्यौता भेजा गया था. वजह भी नहीं बताई गई थी. वे बेसब्री से पर्दा हटने का इंतज़ार कर रहे थे. जैसे ही बेन-गुरियन खड़े हुए, कमरे में चुप्पी छा गई. लोगों को सब्र का फल मिलने जा रहा था. बेन-गुरियन बोले, इज़रायल यहूदियों की जन्मभूमि थी. यहीं पर उनकी आध्यात्मिक, धार्मिक और राष्ट्रीय पहचान बनी.
आज दुनियादारी में हम जानेंगे,
- इज़रायल कैसे बना?
- जंग के बीच कैसे मनी आज़ादी?
- और, इज़रायल की आगे की चुनौतियां क्या हैं?