दुनियादारी: PoK में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हिंसक प्रोटेस्ट, भारत की चेतावनी काम कर गई?
PoK का पूरा इतिहास क्या है?
Advertisement
PoK में हिंसा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत के आम चुनाव में ये मुद्दा छाया हुआ है. 5 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न्यूज़ एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा था, कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में ज़मीनी हालात बदले हैं, जिस तरह से क्षेत्र में आर्थिक प्रगति हो रही है और जिस तरह से वहां शांति लौटी है. PoK के लोग ख़ुद ये मांग करेंगे कि उन्हें भारत में विलय कर लेना चाहिए. फिर 13 मई को विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर बोले, PoK भारत का अंग था, है और हमेशा रहेगा.
आज दुनियादारी में हम जानेंगे,
- PoK का पूरा इतिहास क्या है?
- PoK में आख़िर चल क्या रहा है?
- और, क्या पाकिस्तान की पकड़ कमज़ोर पड़ रही है?