नए से लगने वाले ये रिफर्बिश्ड मोबाइल फ़ोन्स सस्ते में क्यों मिल जाते है?
और ये कोई धोखीबाज़ी नहीं, ना ही इससे खरीदार को नुकसान होता है.
Advertisement

रिफर्बिश्ड फ़ोन भी बाक़ी फ़ोन जैसे ही काम करते है (Photo - Reuters)
रिफर्बिश्ड फ़ोन वे फ़ोन होते है जो किसी तकनिकी खराबी की वजह से ग्राहक कंपनी को वापस कर देता है. या इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि ग्राहक को वे फ़ोन पसंद नहीं आया. जैसे मान लीजिए आपने अमेज़ॉन से फ़ोन मंगाया और उसमें किसी परेशानी होने के कारण आपने उसे अमेज़ॉन को वापस कर दिया. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की कंपनी बाद में उन फ़ोन्स का क्या करती है क्योंकि वे उन फ़ोन्स को नया तो कर नहीं सकते है. ऐसे में कंपनी उन फ़ोन्स को एक रिफर्बिश्ड यूनिट की तरह से बेचती है. जिन फ़ोन में वाक़ई में कोई खराबी होती है उनको कंपनी जांचती है, रिपेयर करती है और फिर बेचती है.

अपनी ही कंपनी में रिपेयर होने के बाद बिकते है रिफर्बिश्ड फ़ोन (photo - reuters)
रिफर्बिश्ड फ़ोन्स पर आपको वारंटी 6 माह की ही मिलती है. अगर हम रिफर्बिश्ड फ़ोन्स की कंडीशन की बात करे तो रिफर्बिश्ड फ़ोन में आपको थोड़े स्क्रैचेस देखने को मिल सकते है. यह हर फ़ोन पर निर्भर करता है और फ़ोन की कीमत भी फ़ोन की कंडीशन पर ही निर्भर करती है.
आप ऑनलाइन ebay.com, amazon.in, 2gud.com जैसी साइट से Refurbished फ़ोन को खरीद सकते हैं.# कहां से खरीदे जा सकते है रिफर्बिश्ड फ़ोन्स?

अभी तक तो सिर्फ ऑनलाइन ही खरीदें जा सकते है रिफर्बिश्ड फ़ोन्स. (photo - reuters)
रिफर्बिश्ड फ़ोन्स खरीदने से पहले इन बातों का रखे ध्यान -
रिफर्बिश्ड फ़ोन्स 3 केटेगरी में आते है -# सबसे पहले आते है unbox unit (जो सिर्फ बॉक्स खुले फ़ोन्स होते है). यह लगभग नए फोन के जैसा ही होता है. ये ज़्यादातर वे फ़ोन्स होते है जिन्हे ग्राहक खरीदने के साथ ही वापस कर देते है. इन फ़ोन्स में आपको कोई भी स्क्रैच नज़र नहीं आएंगे.कई जगह आपको ये केटेगरी A, B, C के नाम से भी मिल सकती है.
# दूसरी केटेगरी है refurbished super (रिफर्बिश्ड सुपर) फ़ोन्स. इन फ़ोन्स पर आपको लगभग ना के बराबर स्क्रैचेस मिल सकते है.
# एक तीसरी केटेगरी भी है. इस केटेगरी के फ़ोन्स में आपको काफ़ी स्क्रैचेस मिल सकते है.
यह स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे याक़ूत ने की है.
वीडियो देखें -