The Lallantop
Advertisement

IMPACT FEATURE: MX प्लेयर ओरिजिनल 'High' है एक ज़ोरदार बिंज-वॉच

इस शो के सभी नौ एपिसोड MX Player पर उपलब्ध हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
मैजिक - MX Player की नई वेब सीरीज़ ‘High’ में ये एक ड्रग का नाम है. मैजिक इसलिए क्यूंकि ये वाक़ई एक जादूई ड्रग है. इसका असर बाकी ड्रग्स का बिलकुल उल्टा होता है. इसे लेने के बाद इंसान को दबा कर भूख लगती है, ज़िन्दगी ख़ूबसूरत लगने लगती है, और नशे की लत, फिर वो चाहे कितनी ही बुरी या पुरानी हो, फ़ौरन छूट जाती है.
pic
लल्लनटॉप
8 अक्तूबर 2020 (Updated: 10 अक्तूबर 2020, 08:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मैजिक - MX Player की नई वेब सीरीज़ ‘High’ में ये एक ड्रग का नाम है. मैजिक इसलिए क्यूंकि ये वाक़ई एक जादूई ड्रग है. इसका असर बाकी ड्रग्स से बिलकुल उल्टा होता है. इसे लेने के बाद इंसान को दबा कर भूख लगती है, ज़िन्दगी ख़ूबसूरत लगने लगती है, और नशे की लत, फिर वो चाहे कितनी ही बुरी या पुरानी हो, फ़ौरन छूट जाती है. ज़रा सोचिये, अगर ये मैजिक हिंदुस्तान के हर ड्रग एडिक्ट तक पहुंच जाए तो समाज का कितना भला होगा? ख़ैर, ये तो बाद की बात है. पहले थोड़ा पीछे जाते हैं और बात करते हैं इस सीरीज़ की कहानी की, जो काफी दिलचस्प है. कहानी का हीरो है शिव माथुर (अक्षय ओबरॉय), जो कि सीरीज़ की शुरुआत में एकदम ज़ीरो है. शिव ने अपनी ज़िन्दगी ड्रग्स में बर्बाद कर रखी है और वो दिन-रात नशे में धुत्त रहता है. सिगरेट, शराब, चरस, गांजा, कोकीन, हेरोइन - शायद ही कोई ऐसा नशा बचा होगा जो वो ना करता हो. अपने एडिक्शन के चक्कर में शिव अपना प्यार, अपने दोस्त, अपना करियर, सब कुछ गंवा चुका है. वो नशे के दलदल में इस हद तक धंस चुका है कि उसका बाहर निकलना नामुमकिन सा लगता है. ऐसे में जब एक दिन शिव हेरोइन ओवरडोज़ कर के बेहोश हो जाता है, तो उसकी आँख एक रिहैबिलिटेशन फैसिलिटी यानि नशा मुक्ति केंद्र में खुलती है, जहां उसका इलाज शुरू हो जाता है और वो दो ही दिनों के अंदर बिलकुल चुस्त-दुरुस्त हो जाता है. दरअसल शिव फैसिलिटी में काम करने वाले तीन डॉक्टरों के लिए एक टेस्ट सब्जेक्ट है, और जो दवा उसे दी जा रही है, वो है मैजिक. वहीं सरकार ने फैसिलिटी को ये अल्टीमेटम भेज दिया है कि अगर वो तीन महीने के अंदर 27 करोड़ रुपये नहीं जुटा पाए, तो फैसिलिटी और उसके आस-पास की कई एकड़ों ज़मीन ज़ब्त कर ली जाएगी. जब शिव को मैजिक और इस अल्टीमेटम के बारे में पता चलता है, तो वो डॉक्टरों के सामने एक प्लान रखता है. क्यूँ ना मैजिक को एक ड्रग की तरह बेचा जाए? ऐसे करने से अगले तीन महीनों के अंदर 27 करोड़ रुपये भी जमा हो जाएंगे, और साथ ही लाखों ड्रग एडिक्ट भी अपनी नशे की लत से छुटकारा पा सकेंगे. लेकिन ये प्लान इतना भी आसान नहीं है. कुछ ही दिनों में मार्केट में मैजिक की डिमांड इतनी बढ़ जाती है, कि बाकी ड्रग व्यापारियों का धंधा बिलकुल ठप हो जाता है, और शिव और उसकी टीम उनके निशाने पर आ जाते हैं. इन ड्रग्स का धंधा करने वालों में सबसे खतरनाक है मुन्ना (कुणाल नाइक). मुन्ना एक गुस्सैल और हिंसक प्रवृति का आदमी है जो किसी भी कीमत पर मैजिक बनाने और बेचने वालों का खात्मा चाहता है. वहीं एक शातिर कॉन्ट्रैक्ट किलर लाकड़ा (रणवीर शौरी) भी शिव और उसके साथियों के पीछे हाथ धो कर पड़ गया है. चूहे-बिल्ली कि इस रेस में जीतेगा कौन? क्या शिव अपने प्लान में कामयाब हो पाएगा? ये जानने के लिए आपको सीरीज़ देखनी होगी. अक्षय ओबरॉय ने इससे पहले गुडगाँव और कालकांडी जैसी फिल्मों में काफी अच्छा काम किया है. 'हाई' में भी उन्होंने अपने किरदार के सभी पहलुओं को बहुत अच्छे से पकड़ा है. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि अगर उन्हें अच्छे रोल्ज़ दिए जाएँ, तो वो निराश नहीं करेंगे. रणवीर शौरी हमेशा कि तरह ज़बरदस्त फॉर्म में हैं. इनके अलावा सीरीज़ में श्वेता बासु प्रसाद, मृण्मयी गोडबोले, प्रकाश बेलावड़ी, कुणाल नाइक, नकुल भल्ला, मन्त्रा, और मधुर मित्तल भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं. मुख्य कास्ट और सपोर्टिंग कास्ट, दोनों ने ही अपने किरदार बखूबी निभाए हैं. ‘High’ का निर्देशन जाने-माने एड-फिल्म निर्देशक निखिल राव ने किया है. यही नहीं, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट और डायलॉग भी लिखे हैं. सीरीज़ देख कर साफ़ पता चलता है कि उन्होंने इसे बनाने में काफी मेहनत करी है. अच्छी बात ये है कि उनकी वो मेहनत रंग लाई है और उन्होंने एक ऐसा सीज़न बना कर तैयार किया है जो ना सिर्फ एंटरटेनिंग है, बल्कि ड्रग व्यापर और फार्मा कंपनियों के गहरे राज़ों को भी बेबाक तरीके से उजागर करता है. अगर पिछले कुछ महीनो से हमारे चारों तरफ चल रही ड्रग-डिबेट को ध्यान में रखा जाए, तो मालूम पड़ता है कि हमें 'हाई' जैसी ही किसी फिल्म या सीरीज़ की ज़रूरत थी. इसमें ड्रग्स लेने वालों को बेवजह बुरा इंसान दिखाने की कोशिश नहीं की गयी है, बल्कि उनके एडिक्शन को बड़ी ही गंभीरता और संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया गया है. साथ ही इसकी कहानी को कुछ इस तरह बुना गया है कि दर्शक अंत तक अपनी कुर्सी से हिल भी नहीं पाएंगे. सीज़न के सभी एपिसोड MX Player पर स्ट्रीम किये जा रहे हैं. देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement