लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट की पूरी कहानी!
पेजर ब्लास्ट में सारे संकेत इज़रायल की तरफ़ इशारा कर रहे हैं. हिज़बुल्लाह ने सीधे तौर पर इज़रायल का नाम लिया है. जवाबी हमले की चेतावनी दी है. 19 सितंबर को हसन नसरल्लाह का संबोधन होने वाला है. उधर, इज़रायल में भी इमरजेंसी मीटिंग्स हो रहीं है. हालांकि, इज़रायल अभी तक चुप है. जो उसका पुराना तरीक़ा रहा है. पिछले 11 महीनों से हिज़बुल्लाह के साथ हिंसक झड़प हो रही है. क्या इज़रायल, लेबनान में जंग शुरू करने की फ़िराक़ में है?
Advertisement
Comment Section
वीडियो: Hezbollah के लोगों की जेब में रखे 'Pager' क्यों फटने लगे?