The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • E Mind Rocks- Singer Rahul Vaidya shared his Bigg Boss and Indian Idol memories

राहुल वैद्य को आज भी याद है ‘इंडियन आइडल’ में मिली सोनू निगम और अनु मलिक की डांट

‘इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स’ में राहुल ने सुनाए 'बिग बॉस', 'इंडियन आइडल' के मज़ेदार किस्से.

Advertisement
Img The Lallantop
राहुल ने सुनाए 'बिग बॉस', 'इंडियन आइडल' के मज़ेदार किस्से.
pic
शुभम्
21 अगस्त 2021 (Updated: 21 अगस्त 2021, 01:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
‘इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स’ का आगाज 20 अगस्त से हुआ. शनिवार, 21 अगस्त को दूसरा दिन था. ई- माइंड रॉक्स के दूसरे दिन 21 अगस्त को स्पेशल इवेंट के गेस्ट बने सिंगर-कंपोज़र राहुल वैद्य. बातचीत के दौरान राहुल ने अपने ‘इंडियन आइडल’ के दिनों से लेकर 'बिग बॉस' के दिनों तक के मज़ेदार किस्से साझा किए. साथ ही साथ राहुल ने ओलंपिक्स में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए अपनी लिखी कविता भी सुनाई. राहुल से हुई मज़ेदार बातचीत से निकले किस्से हम आपको बता रहे हैं. बाकी India Today E-Mind Rocks के पूरे सेशंस आप यहां
 क्लिक करके देख सकते हैं.
राहुल 'इंडियन आइडल','बिग बॉस' के अलावा कलर्स के शो 'खतरों के खिलाड़ी' का भी हिस्सा रह चुके हैं.
राहुल 'इंडियन आइडल','बिग बॉस' के अलावा कलर्स के शो 'खतरों के खिलाड़ी' का भी हिस्सा रह चुके हैं.

#आज भी याद है सोनू निगम और अनु मलिक की डांट साल 2005. ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीज़न का ग्रैंड फ़िनाले. ‘इंडियन आइडल’ भारतीय टेलीविजन का पहला टीआरपी तोड़ सिंगिंग रिएलिटी शो था . ये शो इतना पॉपुलर हुआ था कि इसके बाद हर चैनल पर सिंगिंग रिएलिटी शोज़ की बाढ़ सी आ गई थी. उस पहले सीज़न में इंडियन आइडल का खिताब जीतने के लिए तीन लोगों में कड़ी टक्कर थी. अभिजीत सावंत, अमित साना और राहुल वैद्य. राहुल तीसरे नंबर पर रह गए और शो के विजेता अभिजीत सावंत बन गए. हालांकि पूरे सीज़न भर राहुल को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. शो के दौरान एक बार एक एपिसोड में राहुल ने 'कल हो ना हो' फ़िल्म का 'प्रीटी वुमन' गाना गाया था. जिसके बाद शो के जज सोनू निगम और अनु मलिक ने राहुल को काफ़ी डांटा था. उनका कहना था कि राहुल की आवाज़ में अहंकार नज़र आ रहा है. राहुल बताते हैं उन्हें वो डांट आज भी अच्छे से याद है. और हमेशा रहेगी. राहुल कहते हैं अगर उस वक़्त सोनू और अनु सर उन्हें नहीं डांटते तो वो अपने रास्ते से भटक जाते. और आज यहां नहीं होते.
Aaaa
‘इंडियन आइडल’ के पहले सीज़न का जज पैनल.

#ओलंपिक्स हीरोज़ के लिए लिखी राहुल ने कविता राहुल आजकल गाने के साथ-साथ लिखने भी लगे हैं. 'बिग बॉस' के घर में ही उन्होंने अपने दोस्त अली और जैस्मिन के लिए 'अली-अली' गाना लिख दिया था जिसे बाद में उन्होंने रिलीज़ भी किया. हाल ही में ओलंपिक्स में देश के खिलाड़ियों ने पूरे देश का नाम रोशन किया है. इस मौके पर राहुल ने भी इन खिलाड़ियों के लिए चार लाइनें लिखीं थी.

शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है शमा परवाने को जलना सिखाती है गिरने वाले को होती तो है तकलीफ़पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है


नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के बाद.
नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के बाद.

#'बिग बॉस' का मैजिक मोमेंट क्या था?राहुल वैद्य #BB14 में.
राहुल वैद्य #BB14 में.


अक्टूबर 2020 में जब ‘बिग बॉस’ का सीज़न शुरू हुआ था तब एजाज़ खान, अभिनव शुक्ल, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन जैसे पॉपुलर टीवी एक्टर्स के बीच राहुल को सब ‘बिग बॉस’ में कुछ ही दिनों का मेहमान बता रहे थे. लेकिन शो में राहुल की बेबाकी और बिंदास अंदाज़ लोगों को खूब भाया और देखते ही देखते राहुल वैद्य पॉपुलैरिटी के मामले में सबको पीछे छोड़ते गए. हालांकि दिसंबर में राहुल ने शो से वालंटियरी एग्ज़िट भी ले ली थी. लेकिन हफ्ते भर के बाद राहुल शो में दोबारा शामिल हो गए. लोगों को राहुल-अली गोनी की दोस्ती और राहुल-रुबीना की तकरार ने शो से बांधे रखा. शो के रेगुलर दर्शक कहते हैं कि राहुल ने शो में ड्रामा जनरेट करने के लिए बाकियों की तरह कभी फ़ालतू लड़ाई नहीं की. वे हमेशा मुद्दों को लेकर स्पष्ट दिखे.
अपनी बिग बॉस की जर्नी याद करते हुए राहुल ने बताया कि उन्हें छल-कपट नहीं आता है. वो जैसे भी हैं, फ़ेस पर हैं. जैसे वो घर के बाहर हैं. वैसे ही घर के अंदर थे. इसीलिए एक वक़्त उन्होंने शो छोड़ दिया था. राहुल बताते हैं शो छोड़ना ही उनकी 'बिग बॉस' जर्नी का मैजिकल मोमेंट रहा. क्यूंकि उसके बाद ही जनता को अहसास हुआ कि 'ये इंसान दिल का सच्चा इंसान है'.

Advertisement