बैठकी में रवि गुप्ता जिन्हे 'कल की चिंता नहीं है': Ep 03
बैठकी के इस एपिसोड में सुनिए हमारे मेहमान स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता को. आशीष मिश्रा के साथ बात करते हुए रवि बता रहे हैं स्टैंड अप शुरू करने के पीछे की प्रेरणा के बारे में. एपिसोड में अपने फेमस जोक्स और वायरल हुई रील्स के बारे में खुल कर बात कर रहे हैं. जानिए एपिसोड में की शहीद भगत सिंह के बारे में पढ़ने और उनके जीवन को करीब से जानने के कॉलेज के दिनों को रवि कैसे याद कर रहे हैं. इसके अलावा एपिसोड में रवि गुप्ता बता रहे हैं की नौकरी करने के बीच कैसे ज़ाकिर खान ने उन्हें स्टैंड अप के बारे में बताया.
Advertisement