अंगरेजी बीट वाला बालक, जो अंगरेज नहीं बनता
गिप्पी मुझे पसंद हैं. क्योंकि वो निरा देसी है. कोई सूंसां नहीं. पंजाबी में ही बात करता है. इंग्लिश नहीं पोंकता जबरदस्ती की.
Advertisement

Source- Youtube screengrab
कॉकटेल का वो गाना याद है. जिसमें दीपिका पादुकोण ब्लैक स्मोकी मेकअप में एंट्री लेती है. क्लब में जाती है. डांस करती है तो बंदों की फूंक सरक जाती है. सीन खिंच गया, बात लौटकर गाने पर आ जाए. गीत के बोल थे, अंगरेजी बीट ते. संगीतबद्ध किया था श्री योयो हनी सिंह ने. और स्वर थे गिप्पी ग्रेवाल के.
https://www.youtube.com/watch?v=q0LehEw6EpM
आज हम गिप्पी पर बात करेंगे. क्योंकि उनका हैप्पी बर्थडे है. पर बर्थडे तो बहुत सारे लोगों का है. तो गिप्पी ही क्यों. क्योंकि हम गिप्पी को जानते हैं. तो दो चार किस्से सुना सकते हैं.
मामला गोविंदा के सलमान खान का
बात आज से 6-7 साल पुरानी है. गोविंदा और सलमान खान तब पार्टनर हुआ करते थे. सल्लू ने प्रॉमिस किया. चीची तेरी बेटी को मैं लॉन्च करूंगा. कांग्रेस नेता खुश. मगर जब मौका आया तो गोविंदा तो हो गए खामोश, और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा की खिल गईं बांछें. क्योंकि आ रही थी फिल्म दबंग. और उसमें सलमान की हीरोइन थीं सोनाक्षी सिन्हा. सुना गोविंदा गुस्सा हो गए. पर उससे क्या होता है. वही होता है जो मंजूर ए मित्रों होता है. खैर, लड़ाई झगड़ा अपनी जगह. पिछले साल गोविंदा की बिटिया भी सेट हो गई. (गैर बीजेपी मित्र, मेरे इस बयान पर संसद बाधित करने के लिए स्वतंत्र हैं). नर्मदा की फिल्म आई. सेकंड हैंड हस्बैंड. इसमें उनके हीरो थे गिप्पी. पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर. इसलिए भंते, गोविंदा के सलमान हैं गिप्पी.गाया अंगरेजी बीट ते, मगर अंग्रेज नहीं है साड्डा वीर
गिप्पी मुझे पसंद हैं. क्योंकि वो निरा देसी है. कोई सूंसां नहीं. पंजाबी में ही बात करता है. इंग्लिश नहीं पोंकता जबरदस्ती की. और बढ़िया बात ये कि पट्ठा दांत निपोर कर कुबूल करता है. चंडीगढ़ में हुई पहली मुलाकात में ही बोल दिया. पाजी, असीं ता पेंडू हैं. ( अनुवाद- मेरे बड़े भाई, मैं निपट ग्रामीण व्यक्ति हूं) तब उसकी फिल्म आने वाली थी कैरी ऑन जट्टा. फिल्म सुपरहिट रही. साथ में देव डी वाली माही गिल थीं. साल भर बाद फिर मुलाकात हुई. इस बार लुधियाना में. तब भी बालक का टटकापन बरकरार था. उसने अपनी बीवी तनवीर से मिलवाया. और अपने दो बच्चों से भी. बातों-बातों में एक किस्सा भी सुनवाया. मगर उसका सार समझने के लिए ये गाना देखना होगा. ऑरिजिनल अंगरेजी बीट गाना. जिसमें गिप्पी और योयो हनी सिंह नजर आ रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?v=Iu8210k9WQc गिप्पी और हनी इस गाने को मोहाली के पास शूट कर रहे थे. तभी उनका एक फैन आ गया. लगा बातें छोंकने. शूटिंग करते करते सुबह के 4 बज गए थे. सिंगर ने पूछा. तू आया कैसे. फैन बोला, इस्कूटर से. सुनते ही बत्ती फिर एग्जिबिशन मोड में. चढ़ गए दोनों चेतक पर. और वहीं से गाने का फनी इंट्रो सीन तैयार हुआ. खैर, चलते चलते एक तथ्य और. गिप्पी का असल नाम रूपिंदर सिंह ग्रेवाल है. और उसके बाएं गाल पर तिल है. तिल, जो कि अमूमन कन्याओं के गाल पर ही सुंदर बताया जाता है. कवि लिखते हैंअब मैं समझा तेरे रुखसार पर तिल का मतलबदौलत ए हुस्न पर दरबार बिठा रखा है.इस लिखे को और गहरे से समझना हो तो गुलाम अली की आवाज में सुनिए. निकाह में जो नज्म है, चुपके चुपके रात दिन. उसको जब अली साहब मंच पर सुनाते हैं, तो ये शेर भी पढ़ते हैं. https://youtu.be/aOFP1yUibRU?t=49 पहले जब मैं इसे सुनता था तो उरई के दिनों में जिस लड़की से इश्क सा कुछ भरम करता था, उसकी शकल याद आती थी. अब सुनता हूं तब भी वो ही याद आती है. मगर फुटनोट में कभी कभी गिप्पी भी याद आ जाता है. देसी हंसी वाला साड्डा वीर. यादें ऐसी ही होती हैं. गड्डमड्ड सी. जन्मदिन मुबारक गिप्पी.