वो नीली ड्रेस, जिसने दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान की कुर्सी हिला दी
बिल क्लिंटन ने खुद कबूला था अपना अफ़ेयर.
Advertisement

फोटो - thelallantop
इन सभी बातों के बारे में जब सुना था, तो ख़बरों में ऐसे शब्द थे जो वजनी थे. समझ नहीं आते थे. लेकिन मोनिका लेविंस्की का नाम अटका हुआ था. मोनिका लेविंस्की. वाइट हाउस में इन्टर्न के तौर पर काम करने वाली 24 साल की लड़की. एक दिन प्रेसिडेंट के ऑफिस में आती है और कहती है कि उसे उन पर क्रश है. प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन हंस देते हैं. वो मोनिका से बात करते रहते हैं. मोनिका के हिसाब से, उन दोनों के बीच में एक केमिस्ट्री सी बनती दिख रही थी. और बातों ही बातों में प्रेसिडेंट क्लिंटन मोनिका से पूछते हैं कि क्या वो उसे चूम सकते हैं.

15 नवम्बर 1995. मोनिका और क्लिंटन के बीच पहली बार सेक्शुअल एनकाउंटर. जो लगातार 2 सालों तक चलता रहा. इस बीच खुद मोनिका के ही अनुसार, उन दोनों ने 9 बार सेक्शुअल ऐक्ट किये. इसमें कभी भी सेक्शुअल इंटरकोर्स शामिल नहीं था.
इस पूरे तामझाम में मोनिका लेविंस्की की एक ड्रेस बहुत ही ज़्यादा फ़ेमस हुई. उसे नाम दिया गया - "दैट ब्लू ड्रेस" इसी ड्रेस पर बिल क्लिंटन के स्पर्म्स पाए गए थे. जिससे ये साबित हुआ था कि बिल क्लिंटन और मोनिका के बीच सेक्शुअल रिलेशनशिप थी. भूतकाल में क्लिंटन ने फ़रवरी 1997 के आख़िरी रोज़ मोनिका के साथ इंटिमेट होने के बाद उससे कहा था कि वो कभी भी अपनी वो ड्रेस दोबारा न धुले. मोनिका ने वैसा ही किया. लेकिन वो बिना धुली ड्रेस एफ़बीआई के हाथ लग गई, जिसकी लैब में जांच करवाई गयी.

अलग होने के बाद क्लिंटन को लेविंस्की का खत
ऐंड्रू जॉनसन के बाद बिल क्लिंटन दूसरे ऐसे अमरीकी राष्ट्रपति बने, जिन पर इम्पीचमेंट का प्रस्ताव लाया गया. हालांकि बाद में प्रेसिडेंट क्लिंटन को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था.