The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Clinton-Monica scandal that lead to Impeachment of then President Bill Clinton

वो नीली ड्रेस, जिसने दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान की कुर्सी हिला दी

बिल क्लिंटन ने खुद कबूला था अपना अफ़ेयर.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
17 अगस्त 2016 (Updated: 30 नवंबर 2016, 03:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
17 अगस्त 1998. अमेरिका का राष्ट्रपति टीवी पर आता है. देश-दुनिया से मुखातिब. कहता है कि उसने सभी से कुछ बातें छुपाई थीं. अपने बारे में. अपनी पर्सनल जानकारियां. मुद्दा था वाइट हाउस में एक इन्टर्न से उनके संबंधों का. संबंध सेक्शुअल थे. अब ज़रा माजरा समझिये. दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान, एक सेक्स से जुड़े मामले में फंसा हुआ. वो टीवी पर आता है और कहता है कि उसके उस इंटर्न के साथ संबंध थे. ऐसे सम्बन्ध जो ठीक नहीं ठहराए जा सकते थे. ऐसे सम्बन्ध जो ग़लत थे. उसने अपने इस काम की पूरी ज़िम्मेदारी ली.
इन सभी बातों के बारे में जब सुना था, तो ख़बरों में ऐसे शब्द थे जो वजनी थे. समझ नहीं आते थे. लेकिन मोनिका लेविंस्की का नाम अटका हुआ था. मोनिका लेविंस्की. वाइट हाउस में इन्टर्न के तौर पर काम करने वाली 24 साल की लड़की. एक दिन प्रेसिडेंट के ऑफिस में आती है और कहती है कि उसे उन पर क्रश है. प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन हंस देते हैं. वो मोनिका से बात करते रहते हैं. मोनिका के हिसाब से, उन दोनों के बीच में एक केमिस्ट्री सी बनती दिख रही थी. और बातों ही बातों में प्रेसिडेंट क्लिंटन मोनिका से पूछते हैं कि क्या वो उसे चूम सकते हैं.
Monica Lewinsky

15 नवम्बर 1995. मोनिका और क्लिंटन के बीच पहली बार सेक्शुअल एनकाउंटर. जो लगातार 2 सालों तक चलता रहा. इस बीच खुद मोनिका के ही अनुसार, उन दोनों ने 9 बार सेक्शुअल ऐक्ट किये. इसमें कभी भी सेक्शुअल इंटरकोर्स शामिल नहीं था.
इस पूरे तामझाम में मोनिका लेविंस्की की एक ड्रेस बहुत ही ज़्यादा फ़ेमस हुई. उसे नाम दिया गया - "दैट ब्लू ड्रेस" इसी ड्रेस पर बिल क्लिंटन के स्पर्म्स पाए गए थे. जिससे ये साबित हुआ था कि बिल क्लिंटन और मोनिका के बीच सेक्शुअल रिलेशनशिप थी. भूतकाल में क्लिंटन ने फ़रवरी 1997 के आख़िरी रोज़ मोनिका के साथ इंटिमेट होने के बाद उससे कहा था कि वो कभी भी अपनी वो ड्रेस दोबारा न धुले. मोनिका ने वैसा ही किया. लेकिन वो बिना धुली ड्रेस एफ़बीआई के हाथ लग गई, जिसकी लैब में जांच करवाई गयी.
Monica Lewinsky
अलग होने के बाद क्लिंटन को लेविंस्की का खत

ऐंड्रू जॉनसन के बाद बिल क्लिंटन दूसरे ऐसे अमरीकी राष्ट्रपति बने, जिन पर इम्पीचमेंट का प्रस्ताव लाया गया. हालांकि बाद में प्रेसिडेंट क्लिंटन को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था.

Advertisement