The Lallantop
Advertisement

तारीख़: 6 बैंक डुबाने वाले महाठग की कहानी, जिसने अमेरिका को लूटा!

पोंज़ी महज एक धोखेबाज़ था. इस ठगी को जमाने के लिए उसने खूब मेहनत की थी. तमाम नौकरियों में रहा.

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
3 मार्च 2023
Updated: 3 मार्च 2023 09:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पोंज़ी महज एक धोखेबाज़ था. इस ठगी को जमाने के लिए उसने खूब मेहनत की थी. तमाम नौकरियों में रहा. कभी इस देश घूमा तो कभी उस देश. लेकिन आखिर में उसे चार्वाक याद आए. पोंज़ी उधार लेकर घी पीने लगा. लेकिन जब लोगों ने उधार देना भी बंद कर दिया तो पोंज़ी ने खोजी एक ऐसी स्कीम जिसने उसका नाम हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया. इटली से आए पोंज़ी को इस स्कीम ने अमेरिकियों का हीरो बना दिया. उसे फाइनेंस की दुनिया का जीनियस करार दिया गया. लेकिन ये सिर्फ तब तक था, जब तक उसकी पोल न खुल गई. आगे अपनी हरकतों के कारण पोंज़ी को एक बदनाम जिंदगी और एक नामुराद मौत मिली. इसके बावजूद पोंज़ी को गुरु बनाकर दुनियाभर के ठगों ने पोंज़ी का आईडिया रीसायकल किया.पकड़े गए लेकिन रुके नहीं.पोंज़ी के चेले उसकी विरासत आगे बढ़ाते रहे. अब भी बढ़ा रहे हैं.

- कौन था पोंज़ी?
- क्या थी उसकी स्कीम?
- और कैसे बना वो ठगों का सरदार?
जानेंगे आज के एपिसोड में. 

 

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement