The Lallantop
Advertisement

वो बॉलीवुड एक्टर, जो लगातार 25 फ्लॉप फ़िल्में देने के बावजूद सुपरस्टार बना

21 अक्टूबर को इस महान अभिनेता का जन्म हुआ था.

Advertisement
Img The Lallantop
शम्मी कपूर की एक्टिंग का स्टाइल इतना यूनीक था कि उनके लिए रफ़ी साहब को अपने गाने का तरीका बदलना पड़ा.
pic
श्वेतांक
21 अक्तूबर 2020 (Updated: 21 अक्तूबर 2020, 08:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शम्मी कपूर भारतीय सिनेमा के वो नाम हैं, जिनके बिना फिल्म इंडस्ट्री का ज़िक्र और महिमामंडन अधूरा रह जाएगा. शम्मी के गर्दनतोड़ डांस मूव्स तो आपने 'याहू', 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' और 'तारीफ़ करूं क्या उसकी' जैसे गानों में देखा ही है. वो अपनी जिंदादिली से सबका दिल जीत लेते थे. उनके सेट पर आने से ही सब एनर्जी से भर जाते थे. उनकी अदायगी भी कमाल थी.

शम्मी की एक्टिंग का स्टाइल इतना यूनीक था कि उनके लिए रफ़ी साहब को अपने गाने का तरीका बदलना पड़ा. लेकिन उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत इतनी बुरे तरीके से हुई थी कि आप सोच भी नहीं सकते. पृथ्वीराज कपूर के बेटे और राज कपूर के छोटे भाई होने के बावजूद उनकी तक़रीबन 25 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हुईं. लेकिन उनके और नासिर हुसैन साहब के साथ ने इंडस्ट्री को एक नया सुपरस्टार दिया. यूं तो उनके ढेरों किस्से हैं, लेकिन जो सबसे यादगार और खास हैं, वो हम आपके लिए लाए हैं:-

एक्टिंग की वजह शम्मी को स्कूल से निकाल दिया गया था

शम्मी कपूर के पापा यानी 'मुग़ल-ए-आज़म' वाले अकबर इतने बड़े एक्टर नहीं थे. पृथ्वीराज कपूर का अपना एक थिएटर था, जिसमें वो काम करते थे. आज वो जगह मुंबई में एक्टिंग का शौक रखने वालों का गढ़ है. 'पृथ्वी थिएटर' कहलाता है. किसी से पता पूछोगे, तो वहां तक छोड़कर आएगा. कपूर खानदान के एक्टर्स अपने करियर की शुरुआत वहीं से करते थे. पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर उसके बाद का नंबर शम्मी कपूर का ही आता है.


अपने पिता और भाइयों के साथ शम्मी कपूर.
अपने पिता और भाइयों के साथ शम्मी कपूर.

शम्मी का जन्म 21 अक्टूबर, 1931 को मुंबई में हुआ था. इनकी एक्टिंग की शुरुआत कुछ ज़्यादा ही बचपन में हो गई थी. थिएटर में जब भी किसी चाइल्ड एक्टर की जरूरत होती, तो पापा उन्हें साथ लिए जाते. लेकिन जब शम्मी सुबह स्कूल पहुंचते, तो उनकी आंखें लाल होतीं और वो क्लास में ही झपकी लेते नज़र आते. टीचर ने कहा कि 'भइया ऐसे नहीं चलेगा, कल पापा को लेकर स्कूल आओ'. पापा बिजी रहते थे, तो शम्मी के बड़े भाई राज कपूर स्कूल पहुंचे. टीचर से मिलने गए, तो टीचर ने एक्टिंग और थिएटर को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया. राज कपूर ने कहा कि जिस स्कूल में कला की इज़्ज़त नहीं, वहां उनका भाई नहीं पढ़ेगा. उसके बाद शम्मी कपूर का एडमिशन दूसरे स्कूल में करवाया गया.


अपने बड़े भाई राज कपूर के साथ शम्मी कपूर.
अपने बड़े भाई राज कपूर के साथ शम्मी कपूर.

एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे शम्मी

शम्मी का सपना एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना था, लेकिन जब पढ़ाई की बात आती, तो सिर पर सौ घड़े पानी गिर जाता. डिसाइड हुआ कि एक्टिंग ही करेंगे. पृथ्वी थिएटर जॉइन कर लिया. थिएटर पापा का ही था, बावजूद इसके 50 रुपए महीने पर काम करना पड़ा. फिर एक्टिंग शुरू की. एक्टिंग में जब आए, तो लोग कहने लगे कि भाई, ये तो राज कपूर की नक़ल करता है.

शम्मी ने कहा कि थिएटर में जो-जो किरदार राज साहब ने निभाए थे, वो सब मैंने भी निभाए. हो सकता है उनका प्रभाव थोड़ा ज़्यादा हो मुझ पर. लेकिन उसके बाद से शम्मी ने अपनी स्टाइल से लुक तक, सब बदल दिया. फिर जो शम्मी कपूर उभरकर आया, उसने अपनी आइकॉनिक शम्मी कपूर स्टाइल इज़ाद की, जो लोगों को खूब भाई.


'तारीफ करूं क्या उसकी' गाने में शम्मी कपूर.
'तारीफ करूं क्या उसकी' गाने में शम्मी कपूर.

स्टाइल मारने के चक्कर में हाथी से घुटने तुड़वा लिए

1964 में एक फिल्म आई थी 'राजकुमार'. उस फिल्म में शम्मी के साथ उनके पिता पृथ्वीराज, राजेंद्र कुमार और साधना भी थीं. फिल्म के एक गाने 'यहां के हम हैं राजकुमार' की शूटिंग के दौरान हाथी पर खड़े शम्मी के घुटने टूट गए थे. देखिए वो गाना, जिसे फिल्माते हुए शम्मी के घुटने टूट गए थे.

शम्मी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो हाथी की गर्दन पर पैर रखकर खड़े शूटिंग कर रहे थे. ठीक उसी समय हाथी ने अपनी गर्दन घुमाना-उठाना शुरू कर दिया. उसकी चपेट में शम्मी का पांव आ गया और उसने उसे तोड़-मरोड़ दिया. देखने वाले बताते हैं कि शम्मी के पैर से तड़-तड़ की आवाज़ आ रही थी. इसके बाद शम्मी को कई महीनों तक फिल्मों और शूटिंग से दूर रहना पड़ा.

आधी रात को लिपस्टिक से मांग भरके की थी शादी

शम्मी कपूर इंडस्ट्री में आ तो गए थे, फ़िल्में मिलती भी खूब थीं, लेकिन कोई फिल्म चल नहीं पाती थी. उनके हिस्से में लगातार 25 फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड है. साल 1956 में फिल्म 'रंगीन रातें' की शूटिंग के दौरान वो गीता बाली से मिले. गीता उस फिल्म में कैमियो कर रही थीं. गीता उस समय में शम्मी से बड़ी स्टार थीं. शम्मी को गीता से प्यार हो गया. चार महीने तक दोनों रिलेशनशिप में रहे, लेकिन शम्मी जैसे ही शादी की बात छेड़ते, गीता मना कर देतीं.


अपनी पत्नी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बाली के साथ शम्मी कपूर.
अपनी पत्नी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बाली के साथ शम्मी कपूर.

ऐसे ही एक बार शम्मी गीता से शादी की बात कर रहे थे. आधी रात का वक़्त था. गीता ने 'हां' कर दी. लेकिन शर्त रख दी कि शादी होगी, तो अभी होगी वरना नहीं होगी. शम्मी चौंके, लेकिन शादी तो करनी थी. उन्होंने फटाफट मंदिर का रुख़ किया और पंडित को बुलाया गया. बाकी सब तो हो गया, लेकिन सिंदूर नहीं था. ऐसे में गीता ने अपनी लिपस्टिक निकाली और शम्मी से उससे उनकी मांग भरने को कहा. शम्मी ने भी आव देखा न ताव, लिपस्टिक से ही मांग भर दी. गीता से शादी के बाद शम्मी ने कहा था-


'पहले तो मैं सिर्फ पृथ्वीराज कपूर का बेटा और राज कपूर का भाई था, लेकिन अब तो मैं गीता बाली का पति भी हूं'.

उनके कहने का मतलब था कि उस दौर में उनकी अपनी कोई पहचान नहीं थी.

शादी के बाद शम्मी ने लगातार सुपरहिट फ़िल्में देनी शुरू कर दी

शम्मी का करियर बहुत बुरा चल रहा था. उनकी कोई भी फिल्म नहीं चल रही थी. ऐसे में उनके खेवनहार बने मशहूर फ़िल्ममेकर नासिर हुसैन. नासिर साहब की शम्मी को अपनी फिल्म में लेने की कोई इच्छा नहीं थी, लेकिन सशधर मुख़र्जी के कहने पर उन्होंने शम्मी को लेकर एक फिल्म बनाई. फिल्म थी 'तुम सा नहीं देखा'. इस फिल्म ने न सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि शम्मी कपूर को स्टार बना दिया. उसके बाद शम्मी ने नासिर साहब के साथ कई फ़िल्में कीं और सब सुपरहिट रहीं.


फ़िल्म 'तुमसा नहीं देखा' का पोस्टर.
फ़िल्म 'तुमसा नहीं देखा' का पोस्टर.

साल 1957 से 1971 तक उन्होंने ढेरों हिट फ़िल्में दीं, जिनमे 'तुम सा नहीं देखा', 'दिल देके देखो', 'जंगली', 'उजाला', 'चाइना गेट', 'ब्लफ़मास्टर', 'कश्मीर की कली', 'जानवर', 'ब्रह्मचारी', 'तुमसे अच्छा कौन है' और 'ऐन इवनिंग इन पेरिस' आदि ख़ास हैं. 1971 में आई उनकी फिल्म 'अंदाज़' लीड रोल में उनकी आखिरी फ़िल्म थी. उसके बाद उन्होंने फिल्मों में कैरेक्टर रोल्स करने शुरू किए. आख़िरी बार वो अपने पोते रणबीर कपूर की फ़िल्म 'रॉकस्टार' में शहनाई वादक के किरदार में नज़र आए थे. वो रणबीर के किरदार के बारे में पीयूष मिश्रा से कहते हैं, 'ये बड़ा जानवर है. तुम्हारे पिंजड़े में नहीं आएगा'.


अपनी आख़िरी फिल्म 'रॉकस्टार' में शम्मी कपूर.
अपनी आख़िरी फिल्म 'रॉकस्टार' में शम्मी कपूर.

इंटरनेट में पारंगत होने वाले पहले सेलेब्रिटी थे

जब भारत में इंटरनेट नया-नया आया था, तब तक शम्मी साहब एक तरह से फ़िल्मों से रिटायर हो चुके थे. उनको इस नई चीज़ ने बहुत लुभाया. खाली समय में वो इंटरनेट सीखने में काफी वक़्त बिताते थे. इसकी वजह से उन्हें इंटरनेट की अच्छी जानकारी हो गई थी. वो इंटरनेट यूजर्स कम्युनिटी ऑफ़ इंडिया के फाउंडर और चेयरमैन थे. वो अपने खानदान के लिए अलग से एक वेबसाइट मेन्टेन करते थे, जिसे वो समय-समय पर अपडेट करते रहते थे. उस वेबसाइट में उनके परिवार के बड़े से छोटे सब लोगों की जानकारी थी. वो अपने फैंस से भी इस साइट की मदद से संपर्क में रहते थे.


अपने बेटे आदित्य के साथ शम्मी.
अपने बेटे आदित्य के साथ शम्मी.

शम्मी कपूर के पांव की उंगलियां काटनी पड़ी थीं

शम्मी कपूर को बुढ़ापे में डायबिटीज की बीमारी हो गई थी. इस बीमारी के कारण उन्हें हफ़्ते में तीन दिन डायलिसिस पर रहना पड़ता था. लेकिन बाकी के दिन वो अपने दोस्त-साथियों के साथ ताश खेलते, किताबें पढ़ते हुए गुजारते थे. आख़िर में डायबिटीज ने उनकी हालत इतनी खराब कर दी कि उनके पांव की अंगुलियां काटनी पड़ी थीं.


अपने आखिरी समय में शम्मी कपूर.
अपने आखिरी समय में व्हील चेयर पर शम्मी कपूर.

इतनी तकलीफें झेलने के बावजूद शम्मी हमेशा खुशमिजाज़ ही रहे. उनकी इस अदा का इंडस्ट्री के तमाम लोग जिक्र करते हैं कि बीमारी और उम्र का शम्मी पर कोई असर नहीं पड़ा. वो अलग बात है कि साल 2011 में इसी बीमारी ने उनकी जान ले ली. 14 अगस्त को उनकी बरसी होती है.




ये भी पढ़ें:
26 फिल्में जो पहलाज निहलानी और CBFC की बदनाम विरासत लिखेंगी
'चक दे! इंडिया' की 12 मज़ेदार बातें: कैसे सलमान हॉकी कोच बनते-बनते रह गए
संजय दत्त की 'भूमि' की 12 बातेंः ये एक जबरदस्त हॉलीवुड मूवी से प्रेरित है
24 बातों में जानें कंगना रनोट की नई फिल्म 'सिमरन' की पूरी कहानी
गुरदास मान का नया गाना, जो हमें सौ मौतें मार जाता है: A must watch



वीडियो देखें: किस्से उस एक्टर के जिसका नाम गुरु दत्त ने अपनी फेवरेट दारू के नाम पर रखा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement