बिहार के नालंदा स्थित बिहार शरीफ(Bihar Shareef) में हुए दंगों के बाद लल्लनटॉप कीटीम बिहार शरीफ पहुंची. यहां पहुंच कर बात चीत हुई दंगों में मारे गए गुलशन कुमारके भाई विकास और पिता से. घटना के वक्त गुलशन के भाई उनके साथ थे. बातचीत के दौरानविकास ने बताया उनका या उनके भाई का दंगों से कोई लेना देना नहीं था. वो बाजार सेदवाई लेने गए थे. उन्होंने पूरी घटना के लिए नीतीश कुमार और स्थानीय प्रशासन कोजिम्मेदार ठहराया है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा. देखें वीडियो.