3 जून को फिर से 'प्रोडिगल साइंस' का हलुआ बनाएंगी बिहार टॉपर रूबी
बिहार बोर्ड के टॉपरों की टीवी इंटरव्यू में खुली थी पोल, अब रिजल्ट का होगा रिवीजन.
Advertisement

फोटो - thelallantop

नक्सल प्रभावित जमुई के स्कूल का शानदार रिजल्ट
ये टॉपर 42 बच्चे एक ही स्कूल के हैं. ये स्कूल नक्सल प्रभावित जमुई जिले में है. बेहतरीन शिक्षा के लिए प्रसिद्ध नेतरहाट स्कूल के झारखंड में चले जाने के बाद नीतीश कुमार ने जमुई में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना की. ये स्कूल पिछले दो सालों से अपने जबरदस्त रिजल्ट के लिए जाना जाता है. यहां पढ़ने वाले बच्चों को नक्सलियों से धमकी भी मिलती रही है. पर लोगों की मेहनत और साहस से इस स्कूल ने अपना अलग मुकाम बनाया है. इंटर टॉपर्स का रोचक इंटरव्यू इसी बीच इंटर में आर्ट सब्जेक्टस की टॉपर रूबी राय और साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का इंटरव्यू सामने आया. 500 में से 444 नंबर लाने वाली रूबी को 12वीं में अपने सब्जेक्ट्स के बारे में भी नहीं पता था. उनको ये भी नहीं पता था कि कितने नंबर का एग्जाम होता है. पॉलिटिकल साइंस के बारे में वो बताती हैं कि कुछ बनाया जाता है इसमें. यही हाल कुछ और टॉपरों का भी है. इस इंटरव्यू ने एक नई ही तस्वीर पेश की है. अब ऐसा हो गया है कि बिहार स्कूल एग्जाम कमेटी ने ये फैसला किया है कि इस बार के इंटर टॉपर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा. टॉपर्स का इंटरव्यू अपने आप में पहली घटना है. दैनिक भास्कर ने रूबी के पिता और दोनों टॉपर्स का इंटरव्यू प्रकाशित किया है. रूबी के पिता बोले- प्रिंसिपल से मैंने बिटिया की पढ़ाई का ख्याल रखने को कहा था, लेकिन उन्होंने तो रूबी को टॉपर ही बना दिया.- रूबी के पापा रिटायर्ड फौजी हैं. उन्होंने कहा, 'रूबी पढ़ाई लिखाई में साधारण हैं. रूबी के दसवीं क्लास में भी 276 नंबर आए थे. सेकेंड डिविजन से पास हुई थी.'
- रूबी के पापा खुद उसके बिहार टॉप करने के बाद से परेशान हैं. बोले, 'जिला टॉप करती तो इतनी दिक्कत की बात नहीं थी. कॉलेज के प्रिसिंपल से एक बार मैंने रूबी की पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा था. पर उन्होंने तो मेरी बेटी को टॉपर ही बना दिया.'
- बता दें कि रूबी के पापा रिटायरमेंट के बाद अब घर पर ही रहते हैं. रूबी ने शुरुआती पढ़ाई गांव के ही एक कॉन्वेंट स्कूल से की. इंटर में वो विशुन राय कॉलेज में एडमिशन लेकर रोज पढ़ने जाती थीं.
टॉपर्स से पूछे सवालों से खुली पोल
आर्ट्स टॉपर रूबी राय, 500 में से 444 मार्क्स (89 %)
1: आपने किस-किस सब्जेक्ट का एग्जाम दिया था? - इंग्लिश, ज्योग्राफी, म्यूजिक, 'प्रोडिकल साइंस'2: कौन साइंस...? - प्रोडिकल साइंस. (इस सब्जेक्ट में रूबी को 91 नंबर मिले हैं.) 3: प्रोडिकल साइंस क्या होता है? ये आप नया सब्जेक्ट बता रही हैं, इसमें क्या पढ़ाया जाता है? - इस सब्जेक्ट में खाना बनाने के बारे में पढ़ाया जाता है. 4: अच्छा तो होम साइंस में क्या पढ़ाया जाता है? - नहीं..नहीं. होम साइंस में खाना बनाने के बारे में पढ़ाया जाता है. 5: आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट का एग्जाम हुआ? कितने नंबर्स का एग्जाम था? - टोटल 600 नंबर के एग्जाम थे. कुल सब्जेक्ट्स थे 6.साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, 500 में से 426 मार्क्स (85%)
1: किस तरह से एग्जाम की तैयारी की? - स्कूल में जो पढ़ाया जाता, उसे रिवाइज करता. घर में सेल्फ स्टडी भी करता था. 2: पीरियॉडिक टेबल में मोस्ट रिएक्टिव एलिमेंट क्या होता है? - एल्यूमिनियम 3: सोडियम के इलेक्ट्रॉनिक स्ट्रक्चर के आउटर मोस्ट सर्कल में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं? (सोचता है, पर जवाब नहीं दे पाता है.)(ये स्टोरी दी लल्लनटॉप से जुड़े ऋषभ श्रीवास्तव ने लिखी है.)