कन्हैया कुमार के गांव वाली सीट पर आखिर किस पार्टी को जीत मिली?
तेघड़ा विधानसभा सीट, जहां के पूर्व BJP विधायक LJP से लड़े.

सीट का नाम- तेघड़ा विधानसभा सीट
ज़िला- बेगुसराय
आगे चल रहे हैं-
नाम- राम रतन सिंह पार्टी- CPI (महागठबंधन खेमे से) कुल वोट- 85229 वोटों का अंतर- 47979
पीछे-
नाम- ललन कुमार पार्टी- LJP कुल वोट- 29936
नाम- बीरेंद्र कुमार महतो पार्टी- JD(U) (NDA के खेमे से) कुल वोट- 37250

तेघड़ा सीट का नतीजा.
पिछले चुनाव के नतीजे:
2015 में बीरेंद्र कुमार RJD के टिकट पर उतरे थे, BJP ने राम लखन सिंह को उतारा था, और CPI ने राम रतन सिंह को टिकट दिया था. बीरेंद्र कुमार को 68939 वोट मिले, राम लखन को 53332 और राम रतन को 25804 वोट मिले. बीरेंद्र कुमार ने 15607 वोटों के अंतर से जीत पाई और RJD के खाते में सीट गई.
2010 में BJP ने ललन कुमार को उतारा था, CPI ने राम रतन सिंह को टिकट दिया था, कांग्रेस ने जमशैद अशरफ को उतारा था. ललन कुमार को 38620 वोट मिले थे, राम रतन को 32759 वोट और जमशैद अशरफ को 21534 वोट मिले. ललन कुमार 5861 वोटों के अंतर से जीते थे.
सीट ट्रिविया-
- 2008 परिसीमन के पहले तक ये सीट बरौनी विधानसभा के नाम से जानी जाती थी. - यहां 2005 के विधानसभा चुनाव तक CPI का ही बोलबाला रहा. - 2010 में ललन कुमार की जीत के साथ पहली बार BJP ने इस सीट पर कब्ज़ा किया था. - 2015 में ललन कुमार को उम्मीद थी कि BJP से दोबारा टिकट मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी ने राम लखन सिंह को उतार दिया. - ललन कुमार ने 2020 चुनाव के लिए उम्मीद बांधी, लेकिन RJD से मौजूदा विधायक JD(U) में शामिल हो गए. NDA के खेमे की ये सीट JD(U) के हिस्से चली गई, इसके बाद ललन कुमार ने LJP का दामन थामा और टिकट हासिल की. - इसी सीट के तहत CPI नेता कन्हैया कुमार का गांव बीहट भी आता है.