पापा की राजनीतिक विरासत को ये बेटियां आगे बढ़ा पाईं या नहीं?
कोमल सिंह, श्रेयसी सिंह, सुभाषिनी यादव में से कौन जीता, कौन हारा?
Advertisement

(बाएं से दाएं) श्रेयसी सिंह, कोमल सिंह, सुभाषिनी यादव. बिहार चुनाव में किसकी किस्मत चमकेगी, वक्त बताएगा. (सभी तस्वीरें: फेसबुक)
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदलने शुरू हो गए हैं. तीन फेजों में हुए चुनाव में वोटों की गिनती के शुरुआती आंकड़े जहां महागठबंधन को बढ़त दिखा रहे थे. बाद में, NDA आने निकल गया. अब कांटे की टक्कर चल रही है. इस चुनाव में तमाम ऐसे चेहरे भी हैं, जो राजनैतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. इनमें शामिल कुछ महिला उम्मीदवारों में चर्चित नेताओं की बेटियां हैं. आइए बताते हैं, इनकी चुनावी परफॉरमेंस कैसी चल रही है:नाम: कोमल सिंह
पार्टी : LJP
सीट: गायघाट
इनके पिता दिनेश सिंह जेडीयू से एमएलसी हैं. मां गायघाट की विधायक रह चुकी हैं. वर्तमान में वैशाली की सांसद हैं. नाम है वीणा देवी. कोमल ने जेडीयू और एलजेपी की रार के बीच एलजेपी का हाथ थामा. लोजपा के साथ विचारधारा का मेल होने के कारण एलजेपी में शामिल हुईं, ऐसा बताती हैं. कोमल ने एमबीए करने के बाद दो साल टाटा कंपनी में नौकरी भी की थी.

इनसे था मुकाबला:
1. महेश्वर प्रसाद यादव,
पार्टी- JD (U)
2.निरंजन राय
पार्टी - RJD
नतीजा : निरंजन राय 59,778 वोटों के साथ जीते. कोमल तीसरे नंबर पर रहीं.36,851 वोटों के साथ.
नाम: श्रेयसी सिंह
पार्टी: BJP
सीट: जमुई
बिहार के दिग्गज नेता रहे दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. दिग्विजय सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी पुतुल सिंह बांका से सांसद चुनी गई थीं. साल 2019 में बांका सीट जेडीयू के खाते में चली गई. इस कारण वह निर्दलीय चुनाव में उतरीं. इसी चुनाव में पहली बार श्रेयसी सिंह मां के प्रचार के लिए मैदान में दिखीं थीं. श्रेयसी सिंह इस बार जमुई विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. नामचीन शूटर हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा एशियाई गेम्स में भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं. उन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है.

इनसे था मुकाबला:
1. अजय प्रताप
पार्टी : RLSP
2. विजय प्रकाश
पार्टी : RJD
नतीजा: श्रेयसी जीत गई हैं. 79,603 वोटों के साथ. दूसरे नंबर पर राजद के विजय प्रकाश रहे.38,554 वोटों के साथ.
सुभाषिनी यादव
पार्टी: कांग्रेस
सीट: बिहारीगंज
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के संयोजक रहे वरिष्ठ नेता शरद यादव की बेटी हैं. पिछले साल जब लोकसभा चुनाव हुए थे, तब शरद यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे थे. उनके प्रचार के लिए सुभाषिनी ने मधेपुरा का दौरा किया था. उस समय नीतीश कुमार की आलोचना करने वाले बयान देकर चर्चा में आई थीं. लगभग महीना भर पहले ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. शादी हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार में हुई है.

इनसे था मुकाबला:
1. निरंजन मेहता
पार्टी: JD (U)
2. विजय कुमार सिंह
पार्टी: LJP
नतीजा: निरंजन मेहता जीते हैं. 81,531 वोटों के साथ. सुभाषिनी दूसरे नंबर पर रहीं.62,820 वोट पाकर.
नाम: दिव्या प्रकाश
सीट - तारापुर
पार्टी - RJD
आरजेडी ने लालू यादव के करीबी नेता जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश को तारापुर से टिकट दिया है. जयप्रकाश बिहार के बड़े नेता हैं. केंद्र और राज्य दोनों में मंत्री रह चुके हैं. मुंगेर और बांका से लोकसभा चुनाव जीते थे. यूपीए-1 के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे थे. मुंगेर और आसपास के इलाके में उनका खासा प्रभाव माना जाता है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र मुंगेर में ही पड़ता है. दिव्या फिलहाल वह राजनीति में नई हैं, लेकिन उन्होंने बचपन से ही पिता से राजनीति के दांवपेच सीखे हैं. दिव्या जयप्रकाश की बड़ी बेटी हैं. उन पर पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. पिछली बार तारापुर सीट से जेडीयू के प्रत्याशी चुनाव जीते थे.

इनसे था मुकाबला:
1. मेवालाल चौधरी
पार्टी: JD (U)
2. मीना देवी
पार्टी: LJP
नतीजा: मेवालाल चौधरी 51,639 वोट पाकर जीत गए हैं. दिव्या प्रकाश 46, 722 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.