The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Bihar assembly Election 2020: Who won on digha seat where Nitish Kumar and Tejashwi Yadav voted? candidates are sanjiv chaurasia ,shashi yadav, sanjay sinha

उस सीट पर कौन जीता, जहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने वोट डाले थे?

दीघा विधानसभा के वोटर हैं दोनों नेता.

Advertisement
Img The Lallantop
पटना की सबसे VIP सीट दीघा पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भी अपने वोट डाले थे.
pic
ओम
10 नवंबर 2020 (Updated: 11 नवंबर 2020, 01:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सीट का नाम:  दीघा (पटना)
जीते-
दीघा से भाजपा के संजीव चौरसिया ने चुनाव जीता है. उन्हें 97,044 वोट मिले हैं. उन्होंने (CPI) (ML) (L) के शशि यादव को 46,073 वोटों के अंतर से हराया.
हारे- 
दूसरे स्थान पर रहे शशि यादव को 50,971 वोट मिले हैं.
तीसरे स्थान पर रहे रालोसपा के संजय कुमार सिन्हा को 5,570 वोट मिले.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीट का नतीजा
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीट का नतीजा

पिछले चुनाव के नतीजे:
2015 में भाजपा के संजीव चौरसिया जीते थे. उन्हें 92,671 (50.74%) वोट मिले थे. उन्होंने जदयू के राजीव रंजन प्रसाद को 24,779 वोटों के अंतर से हराया था. राजीव रंजन प्रसाद को 67,671 (37.17%) वोट मिले थे.
2010 में जदयू की पूनम देवी जीती थीं. उन्हें 81,247 (62.03%) वोट मिले थे. उन्होंने लोजपा के सत्यानंद शर्मा को 60,462 वोटों के अंतर से हराया था. सत्यानंद शर्मा  को 20.785 (15.87%) वोट मिले थे.
सीट ट्रिविया
# दीघा सीट बिहार की राजधानी पटना की सबसे VIP सीट मानी जाती है.
# इसी इलाके में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और तमाम मंत्री रहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहीं राजभवन में बने बूथ पर वोट डाला था.
# नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में वोट डाला था.
# शहरी क्षेत्र होने के कारण भाजपा अपना दावा यहां मजबूत समझती है. 2010 में यहां से जदयू और 2015 में भाजपा चुनाव जीत चुकी है.
# 2009 में परिसीमन लागू होने से पहले ये इलाका पटना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत आता था. भाजपा नेता नवीन सिन्हा 1995 से यहां से लगातार विधायक रहे हैं. उनके निधन के बाद बेटे नितिन नवीन यहां से 2006 में चुनाव जीत चुके हैं. नितिन नवीन 2010 से बांकीपुर सीट से लगातार विधायक हैं और वो इस बार भी चुनाव जीत चुके हैं.
# संजीव चौरसिया के पिता गंगा प्रसाद भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वर्तमान में सिक्किम के राज्यपाल हैं.

Advertisement