The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Bihar Assembly Election 2020: trends Results of Parsa Seat where Chandrika Rai son of ex cm Daroga Rai is facing Mahagathbandhan candidate Chhote Lal Rai and Rakesh Kumar Singh

लालू यादव के समधी चंद्रिका राय अपनी सीट बचा नहीं पाए

परसा विधानसभा सीट पर किसने हराया उन्हें?

Advertisement
Img The Lallantop
चंद्रिका राय (बाएं) और छोटे लाल राय (दाएं) पहले भी आमने सामने आ चुके हैं, लेकिन अलग पार्टियों के टिकट पर. इस बार बाजी किसके हाथ है, देखना है.
pic
प्रेरणा
10 नवंबर 2020 (Updated: 11 नवंबर 2020, 08:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सीट का नाम:  परसा

जिला: सारण

कौन जीता?
नाम: छोटे लाल राय
पार्टी: RJD
68316 वोट पाकर.
कौन हारा?
नाम: चंद्रिका राय
पार्टी : JD (U)
51023 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे.
राकेश कुमार सिंह
पार्टी: LJP
12186 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
Chandrika Rai Chhote Lal भारतीय चुनाव आयोग ने इस सीट के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया है. छोटे लाल राय जीत गए हैं.


पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: चंद्रिका राय जीते थे. 77,211 वोट्स के साथ.  लेकिन इस चुनाव में RJD के टिकट पर लड़े थे.  दूसरे नंबर पर लोजपा के छोटे लाल राय रहे थे, 34876  वोट्स पाकर. 
2010:  छोटे लाल राय जीते थे. लेकिन तब उनके पास जदयू का टिकट था. उन्हें 44828  वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर चंद्रिका राय थे. तब RJD के टिकट से लड़े  थे. 40139  मिले थे उन्हें.
सीट ट्रिविया
- इस सीट पर चंद्रिका राय 1985 से 2005 तक लगातार पांच बार विधायक चुने गए हैं.
- ये वही चंद्रिका राय हैं, जिनकी बेटी ऐश्वर्या से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप का विवाह हुआ था.
- पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय इसी सीट से सात बार चुनाव जीते थे. साल 1951 से लेकर साल 1972 तक. फिर 1980 में. कांग्रेस के टिकट पर.

Advertisement