गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर के साथ इस बार न्यूजरूम बैठकी लगी. यहां उन्होंने शेरचोरी करने के आरोप, आदिपुरुष पर हुई ट्रोलिंग और मुस्लिम विरोधी होने के आरोपों परखुलकर बात की. मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी पर विदेशी मां वाले बयान पर भी सफाई दी.इसके साथ ही कुमार विश्वास से अपने विवाद को लेकर भी बात की. मनोज मुतशिर कीब्राहम्णवाद और सेक्युलरिज्म को लेकर न्यूजरूम में किससे बहसे हो गई, जानने के लिएदेखिए सौरभ द्विवेदी के साथ उनका पूरा इंटरव्यू.