9 मई शुक्रवार को ग्रुप ऑफ सेवन (G7) देशों ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयमबरतने की अपील की. ग्रुप ने दोनों परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीचउनसे सीधी बातचीत शुरू करने का आग्रह किया. यह अपील भारत की ओर से भारतीय कश्मीरमें टूरिस्टों पर हुए घातक हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर हमले करने के बाद कियागया. कनाडा की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान,अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने कहा कि वे भारतीयकश्मीर में पर्यटकों पर 22 अप्रैल को हुए हमले की “कड़ी निंदा” करते हैं. यह बयानचल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच आया है. इस बयान में G7 ने क्या-क्या कहा है, यह जाननेके लिए अभी पूरा वीडियो देखें