The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Bahubali actress Ramya Krishnan who made Shah Rukh Khan's life hell!

वो हीरोइन जिसने क्क्क... किरन करने वाले शाहरुख की जिंदगी नरक कर दी थी

बाहुबलियों से भी ऊपर की महारानी.

Advertisement
Img The Lallantop
शाहरुख के साथ चाहत के एक दृश्य में राम्या.
pic
विशाल
15 सितंबर 2020 (Updated: 15 सितंबर 2020, 09:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

# उन्होंने भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म में काम किया.

# हिंदी में सिर्फ 10 फिल्में कीं और वो भी अमिताभ, शाहरुख, आमिर, संजू, नसीर, धर्मेंद्र, गोविंदा और माधुरी जैसे टॉप लोगों के साथ.

# शाहरुख खान ने 'बाज़ीगर' और 'डर' में हीरोइनों का जीना हराम कर दिया, ये भारतीय सिनेमा की अकेली हीरोइन है, जिसने शाहरुख का जीना हराम किया था.

# और तो और ये अकेली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने नाना पाटेकर के साथ बिना झिझक के किसिंग सीन किया.


बात हो रही है राम्या कृष्णन की.

तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 200 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं राम्या चेन्नई में 15 सितंबर, 1970 को जन्मीं. बचपन में भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी के साथ वेस्टर्न डांस की प्रैक्टिस करने वाली राम्या का भविष्य कोई ज्योतिषी नहीं बांच सकता था. महज 13 की उम्र में वे फिल्मों में आ चुकी थीं.

ramya1

तमिल कमीडियन चो रामास्वामी की भतीजी राम्या ने अपनी पहली ही फिल्म मलयाली सिनेमा के दो शाहकारों- ममूटी और मोहनलाल के साथ की. इतना बेस्ट टेक ऑफ किसी को नहीं मिलता. हालांकि, 'नेरम पुलारंबल' नाम की उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट कुछ दिनों के लिए टल गई, इसलिए उनकी पहली रिलीज फिल्म बनी 'वेल्लई मनासू', जो तमिल में थी.


बॉलीवुड में कदम रखने से पहले राम्या दक्षिण भारत की चारों भाषाओं में फिल्में कर चुकी थीं. तब तक हर कोई उनका पोटेंशियल जान चुका था. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी 'दयावान', जिसके डायरेक्टर थे फिरोज खान और हीरो विनोद खन्ना. इसके बाद कुछ सालों का विराम रहा और 1993 में आई 'परंपरा'. डायरेक्टर मिले यश चोपड़ा और हीरो आमिर खान. इस फिल्म से राम्या ने मुंबई में गियर बदल दिया. अगले ही साल 'खलनायक' आई. सुभाष घई की इस फिल्म में कोई भी ऐसा किरदार नहीं था, जिसके बिना फिल्म इमैजिन की जा सके.

इसके बाद तो राम्या के साइन करने की देर रहती थी. उनके खाते में हमेशा अच्छे डायरेक्टर और अच्छे एक्टर आए. 'क्रिमिनल' में महेश भट्ट का साथ मिला और 'बनारसी बाबू' में खाते में गिरे डेविड धवन और गोविंदा.

1996 में एक फिल्म आई 'चाहत'. इसमें शाहरुख खान थे. 'डर' और 'बाज़ीगर' जैसी फिल्मों की वजह से 1996 तक हर कोई उन्हें जान चुका था, पहचान चुका था. क्क्क... किरन कहने वाले और अपनी हीरोइन को डराने वाले शाहरुख को इस फिल्म में राम्या ने खूब डराया. गांव से आए शाहरुख की आवाज़ पर फिदा राम्या का कैरेक्टर शाहरुख से शादी करना चाहता था, जबकि शाहरुख इसके लिए राजी नहीं थे.


shahrukh-ramya
फिल्म के एक सीन में शाहरुख और राम्या

राम्या ने इस फिल्म में जंगली बिल्लियों के शौकीन किंग खान की हवा टाइट कर दी थी. फिल्म के डायरेक्टर थे महेश भट्ट और उन्होंने फिल्म में शाहरुख के सामने राम्या से गुलाब जलवाया था. मोमबत्ती से गुलाब जलातीं राम्या खूब चलीं.

ramya

1998 में डेविड धवन की एक और फिल्म आई 'बड़े मियां छोटे मियां'. राम्या इसमें भी थीं और उनके साथ थे अमिताभ बच्चन और गोविंदा. इसी साल बॉलीवुड में राम्या की एक और फिल्म रिलीज हुई थी 'वजूद'. इसमें उनके साथ नाना पाटेकर और माधुरी दीक्षित कास्ट हुए थे. ये वक्त हिंदी फिल्मों के सबसे बुरे दौर में से एक था. इस फिल्म में नाना पाटेकर और राम्या का एक किसिंग सीन था, जिसे राम्या ने बड़ी बेबाकी से किया था.

ramya-nana

वैसे अगर दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म को लेकर अभी भी आप कन्फ्यूज हैं, तो हम बता दें कि यहां 'बाहुबली' की बात हो रही है. 2015 और 2018 में आई बाहुबली सीरीज़ की दो फिल्मों में राम्या ने हीरो प्रभास और विलेन राणा दग्गुबाती से भी ऊंची और कद्दावर महारानी शिवगामी का रोल किया. वे बहुत जोरदार थीं. पहले सीन में ही उनका किरदार माहिष्मति राज के भावी राजा को बचाते दिखा. बच्चे को एक हाथ में लिए वो नदी में चलती गई. अंत में वो बच्चा जीवित रहा, शिवगामी मर गई.


ramya
'बाहुबली' के एक सीन में राम्या. पीछे भल्लालदेव के किरदार में खड़े हैं नासर.

'बाहुबली' में राम्या की एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि फिल्म रिलीज होने के बाद उनके साथी दिग्गज नासर ने कहा कि शिवगामी का कैरेक्टर राम्या पर इतना अच्छा लगा कि वे ललचा गए थे. नासर ने कहा कि अगर वो औरत होते तो राम्या से कैरेक्टर छीन लेते.

ramya-family

राम्या ने 2003 में तेलुगु फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वाम्सी से शादी की थी, दोनों का एक बेटा है.

Advertisement