अनिल कपूर, वो आदमी जिसे बुढ़ापा नहीं आता
और एनर्जी तो इसको जन्मघुट्टी के साथ चटाई गई लगती है.
Advertisement

फोटो - thelallantop

Symbolic image- कंटेंट से हम सहमत हैं, ऐसा नहीं माना जावे.
ये वो हीरो है, जिसको बुढौती नहीं आती. च्यवन ऋषि की संतति अगर कोई हुई है तो उसका नाम अनिल ही रहा होगा. अनिल कपूर को बाल घुट्टी नहीं एंटी एजिंग सीरम पिलाया गया था. ऐसा हम क्यों कहते हैं? हम नहीं आंकड़े कहते हैं. ये आदमी 1956 में पैदा हुआ था. 61 साल का हो गया है ये आदमी. लगता है कहीं से? उस साल और कौन पैदा हुए थे? मेनका गांधी, मायावती, आलोकनाथ.
ये आदमी अलग ही फंडे रखता है. आप याद करने जाओ इसने किस चीज का ऐड किया था बड़ी मुश्किल से याद आएगा. जब मैंने कर्मा देखी, त्रिमूर्ति देखी, राम लखन देखी, रूप की रानी चोरों का राजा देखी. सब डीडी पर देखी और मुझे एक यकीन हो गया कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भाई-भाई हैं. अनिल कपूर हमारे लिए वो है, जो 'तेरा साथ है कितना प्यारा' में बाइक के नीचे पड़ा है. उसकी नाक में कालिख लग जाती है. वो राम-लखन में साड़ी पहन के भाई की दोस्त को चिढ़ाता है. और फिर विरासत में बड़ी सी मूंछ रख लेता है. जागीरें संभालता है.
https://www.youtube.com/watch?v=qwYS0ZQw8Bg
राम लखन का वो गाना, हम जैसे नॉन डांसर्स के लिए वरदान था. जो कहीं नहीं नाच पाते. कांफिडेंस ही नहीं आता था. वो भी इस गाने पर नाच सकते हैं. और सबसे मजे की बात इस गाने में कुछ भी ऐसा नहीं है जिस पर आप नाच सकें. लिरिक्स सुन लीजिए. आपको मौक़ा ही न मिलेगा कि कहीं नाच सकें लेकिन सारी बारात इस पर नाच सकती थी. अनिल कपूर ने असंभव को संभव कर डाला था. हम भी नाचते थे. अपनी खटिया पर कूद-कूद के नाचते.
https://www.youtube.com/watch?v=fjEBIVA0U2o
फिर एक वो वाला भी अनिल कपूर है, जो बचपन में हमको बुरा लगता था. तेज़ाब वाला. जो आदमी के हाथ को टेबुल पर रख के चाकू खोंच देता था. जिसके मम्मी-पापा के साथ बुरा हो जाया करता था. जिसकी गर्लफ्रेंड के पापा कभी उससे उसकी शादी कराने को तैयार नहीं होते थे. फिर वो सबसे लड़ता था और अंत में जीत जाता था. हमको हमेशा पता रहता ये गुम जाएगा, इसकी फैमिली गायब हो जाएगी, मम्मी बिछड़ जाएगी, इसको जेल हो जाएगी लेकिन अंत में ये सब ठीक तो कर ही लेगा, लेकिन तब भी बीच में हमेशा डर लगा ही रहता अनिल कपूर को पुलिस न पकड़ ले. इसलिए जब जब वो पुलिस वाले बनते बड़ी खुशी होती थी. चलो अब ये सेफ है.
24 दिसंबर की जो तारीख होती है, उस दिन जन्मदिन होता है. काम करते रहिए. फिल्मों में. टीवी में ऐसे ही चिरयुवा रहिए और हमारी टीवी को इंटरनेशनल बनाते रहिए.
ये भी पढ़ें:
वो डायरेक्टर जिसने अक्षय कुमार को बनाया, जिसका अहसान अक्की रोज़ मानते हैं
28 साल के बाद क्या कर रहे हैं महाभारत के सारे किरदार
रेलवे स्टेशनों में ये जंक्शन, टर्मिनस और सेंट्रल क्या होता है?
वीडियो:संजय मिश्रा का वो किस्सा जब उनका सारा मुहल्ला गली में एक साथ सोता था