The Lallantop
Advertisement

शराबी बाप को एक बेटी का खुला खत

'शराबियों के बच्चों को बहुत सारे डर हैं. शराबी के बच्चे सबको फूटी आंख नहीं सुहाते. गुनाह इतना कि हमारे पापा शराब पीते हैं.'

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो क्रेडिट: reuters
pic
लल्लनटॉप
28 अगस्त 2016 (Updated: 28 अगस्त 2016, 12:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पिताजी,
आपको तो पता ही होगा कि मैंने 'प्यारे पिताजी' क्यूं नहीं लिखा. क्योंकि न आप 'प्यारे पिता' हो न 'प्यारे इंसान'. पांच साल हो गए मुझे लड़ते-लड़ते. इतनी थक गई हूं कि ये चिट्ठी लिखने का भी मन नहीं है, पर लिखनी तो है. मेरे भाइयों को ये चिट्ठी-विट्ठी लिखने का कुछ पता नहीं है. मां को आपके ड्रामों से ही फुरसत नहीं है. वो तो क्या ही लिखेंगी. वो लड़कियां भी शायद नहीं लिखें, जिनके पिता आपकी तरह हैं. क्या फायदा ऐसी चिट्ठी लिखने का. अच्छे घरों के लड़के उनसे शादी करने को मना कर देंगे. ऐसे में ताऊ-चाचा किसी बड़ी उम्र के लड़के से शादी करा दें. या चिट्ठी पढ़कर कोई गंदी गाली दे दे. इसलिए ये बातें घर की चारदीवारी में छुपा लो. छुपाना ही सही है. बताया तो बदनामी होगी. शराबियों के बच्चों को बहुत सारे डर हैं.
मैंने भी छुपाया है. आपका सच. जब मेरी दोस्त बोलती हैं कि वो अपने पापा के इतने क्लोज हैं, उनके पापा उनके हीरो हैं, तो बुरा लगता है, मेरे पापा ऐसे क्यों हैं. लेकिन अब चाहे अच्छे घर का लड़का मुझसे शादी करे या न करे. चाहे शादी ही न हो. डर नहीं है. मन है कि आपके और आपके जैसे बनने वालों के लिए खुद पर बीता सारा सच लिख दूं. क्या गुजरती है उनकी पत्नियों, बच्चों और मां -बाप के साथ.
जब आपने पीनी शुरू की थी. तब हम बच्चे थे. मालूम नहीं था कि जो आप ये शौकिया पी कर आते हो, वो कल हमारी जिंदगी का नरक बन जाएगा. आपको याद नहीं है, लेकिन हमें स्कूल मास्टर फीस ना देने के लिए क्लास के बाहर निकाल देते थे. एक-दो घंटे खड़े रहने के बाद अंदर भी बुला लेते थे.
घर आकर रोते. अगले दिन फिर स्कूल जाते. आपके पास दारू के पैसे तो थे, लेकिन हमारी किताबों के लिए एक धेला नहीं था. किताबें भी स्कूल वाले दे देते थे. बोर्ड टॉप करते और उनकी किताबों का खर्चा पूरा हो जाता.
आपको ये भी नहीं पता होगा कि आपके बेटे रात को एग्जाम्स के लिए पढ़ने की बजाय गलियों में घूम रहे होते. पंचायती भवन , शमशान खाट या नहर की तरफ. आपको खोजने कहां-कहां नहीं जाते थे. उनको भी भौंकते कुत्तों से डर लगा होगा. गली में कहीं भूत दिखे होंगे, पर आपको ढूंढ लाना भी जरूरी होता था.
जब रात को मोहल्ले के बच्चे टीवी देख रहे होते, तब मम्मी मुझे रोटी बनाने को बोलकर बाहर देखने जाती. फिर कभी मुझे भेजती. कितनी ही बार मम्मी कितने ही बाबाओं के पास गईं. मम्मी कहा करतीं, 'जी इसनै कोए पिला दे है, यो तो खुद तो नहीं पीता, कोई जरूर कुछ मिला के देता है.'
मां का ये झूठ उनके मुंह से कितनी तकलीफ के बाद निकलता था, शायद आप कभी न समझ पाओ पिताजी. हमारी हालत के लिए मां को कोसना आपको चाहिए था, पर वो कोसती वो भाग्य को थी. पचास हजार रुपये की दारू का कर्जा हमने उतारा. तीन-चार साल तक कपड़े सील कर. हमारी उम्र के बच्चे बड़े हो रहे थे 'फ्यूचर प्लानिंग' के साथ. हम हो रहे थे 'गालियों की किताब' के साथ. दो रुपये की आइसक्रीम तक खाने के लिए मोहल्ले की परमिशन चाहिए होती थी.

'थारा बाप दारु पीवे और थमन आइसक्रीम भावे? चालो अड़े तै'

आपको टीवी फोड़ने में दो मिनट का टाइम भी नहीं लगा होगा. उन दो मिनट के बाद चाची-ताइयों के मिजाजी रंग मां और हमें देखने पड़ते. अब देखती हूं तो बात छोटी लगती है, पर जब हम बाल मन लिए टीवी देखने उनके घर जाते, तो घंटों से चल रहा टीवी बंद हो जाता.
हमारे निकलते ही वो टीवी फिर से चल जाता. शराबी के बच्चे उन्हें फूटी आंख नहीं सुहाते. कितनी ही बार मां से मार खाई . उनको बुरा लगता था जब उनके बच्चों के साथ इतना बुरा बर्ताव करे, पर बच्चे थे. टीवी अच्छा लगता तो हम 'नकटे' होकर फिर से टीवी देखने चले जाते.
एक औरत किस हद तक दुखी होती होगी, जब वो ये बोल देती है,

'बेटा, मेरो इसो जी करे है कि थम बालक स्कूल से आओ तो थारी रोटियों में जहर मिलाय दयौ. हम सारे मर जांवा'

हम नकटे हैं, हम शराबी की औलाद हैं. न मां ने हमें मारा है न किस्मत ने, बाकी आप हो कि कसर नहीं छोड़ रहे हो मारने की. 11 साल से ज्यादा हो गए हैं. ये बुरे दिन हैं इसलिए एक-एक दिन गिनकर काट रहे हैं. अब तो न दिवाली के पटाखों की चिंता होती है, न होली के रंगों की. हमें चिंता होती है,

'आज बेरा नहीं किससे सर फुड़वा कै आवंगै, यो ठेक्का बंद भी नहीं हो जाता.'

न बर्तन फेंकते हुए देखे जाते हैं. न रोटी सब्जी. आग सी लगती है. आपसे नफरत है तो आपसे प्यार भी है. आपके मर जाने की ख्वाहिश रखती दादी कई बार रो पड़ती है. कौन मां खुद की औलाद के बारे में ऐसा सोचती होगी?
पर आप पर न दारू छुड़वाने के इंजेक्शन काम करते हैं. न हमारी लाचारी. बुरा लगता है जब लोग 'बेचारे' बोलकर दया दिखाते हैं. अब और 'बेचारा ' नहीं बनना है. अब लिख दिया है. दिल हल्का हो गया, पर सब कुछ ठीक अब भी नहीं है.
खैर आपकी शराब से दुखी बिटिया


बियर के बारे में कितना जानते हैं आप, यहां बताइए...
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement