जो औरत नहीं वो औरत को कैसे समझे: Ep 33
किताबवाला के इस एपिसोड में सुनिए लेखिका आलिया वज़ीरी को उनकी किताब इन 'द बॉडी ऑफ ए वुमेन, एसेज़ ऑन लॉ, जेंडर एंड सोसाइटी' के लिए. आलिया वज़ीरी पेशे से दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं. जानिए किताब में फेमिनिज़्म के बारे में क्या है. फेमिनिज़्म को पुरुषों के नज़रिए से समझने में यह किताब किस प्रकार सहयोग करेगी. किताब के ज़रिए एपिसोड में वैवाहिक बलात्कार पर भी बात हो रही है. जानिए वैवाहिक बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दों पर समाज और अदालत किस प्रकार कार्य कर सकती है. इसके अलावा एपिसोड में आप समझेंगे कि समाज और राजनीति जैसे अन्य क्षेत्रों में लिंग के आधार पर भेदभाव किस प्रकार व्याप्त है.
Advertisement