Vikrant Massey की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इस समय चर्चा में है. हाल ही में इसफिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन में हुई. इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता देखने पहुंचे. ऐसे में अभिनेत्री और सांसदKangana Ranaut ने भी फिल्म देखी. उन्होंने फिल्म की खूब तारीफ की. कंगना ने कहा कियह फिल्म सबके लिए जारूरी है. देश के इतिहास को छिपाया गया है. लोगों की जान गई औरउनकी चिताओं की आग पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गई. देखें वीडियो.