गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने एक पुल के ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है. बढ़ते पुल हादसों के बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के पीछे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि दुर्भावनापूर्ण गलतियों के लिए सजा मिलनी चाहिए. गडकरी ने कहा कि दुर्घटनाएं एक बात हैं. और काम करते हुए बेईमानी और धोखाधड़ी करना दूसरी बात है. अगर गलती जानबूझकर नहीं की गई है. तो उसे माफ कर देना चाहिए. लेकिन अगर गलती दुर्भावनापूर्ण है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए. देखें वीडियो.