चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा सहित आगामी त्योहारों के कारण उत्तर प्रदेश उपचुनाव13 नवंबर से 20 नवंबर तक पुनर्निर्धारित किया है. यह बदलाव Congress, BJP, BSP औरRLD जैसी बड़ी पार्टियों के अनुरोध के बाद किया गया है. अब 9 विधानसभा सीटोंगाजियाबाद, मीरपुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां परउपचुनाव होंगे. मूल रूप से दस सीटों पर मतदान होना था. लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुरसीट को लेकर एक अदालती मामले के कारण इस सीट पर चुनाव की पुष्टि नहीं हो पाई है.अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.