दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद कीसजा निलंबित कर उन्हें जमानत दे दी थी. इस फैसले के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट मेंयाचिका दायर की. मामले की सुनवाई की गई, तो कोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोकलगा दी. इस मामले पर उन्नाव रेप पीड़िता के वकील महमूद प्राचा ने कहा,"मैं पीड़ितोंको आश्वस्त कर सकता हूं कि हमें कुछ राहत मिली है. CBI ने बहुत सीमित रुख अपनाया औरहमारे मजबूत तर्कों को पेश नहीं किया." देखें वीडियो.