6 नवंबर को मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद के मौत की खबर आई. इसदौरान अनुनय लास वेगास में थे. मौत की वजह अब भी साफ नहीं हुई है. हालांकि, इस घटनापर अब लास वेगास की पुलिस का बयान आ गया है. अनुनय की मौत का कैसे पता चला? लागवेगास की पुलिस ने क्या बयान दिया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.