ब्रेस्ट कैंसर से पूरी तरह बचना मुश्किल है. लेकिन इसका रिस्क ज़रूर घटाया जा सकताहै. दी लल्लनटॉप की खास सीरीज़ 'शुरुआत हर मोड़ पर' के चौथे एपिसोड में बात होगी,ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के पहलुओं पर. डॉक्टर से जानेंगे कि लाइफस्टाइल में किस तरहके बदलाव करके कैंसर का रिस्क घटा सकते हैं. रेगुलर स्क्रीनिंग करवाना कितना ज़रूरीहै. ब्रेस्ट कैंसर दोबारा होने से कैसे रोकें. अगर परिवार में ओबेसिटी, डायबिटीज़,ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर की हिस्ट्री है, तो किन बातों का ध्यान रखें. साथ ही, पताकरेंगे कई और भी ज़रूरी बातें. तो देखिए.