मशहूर फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्मSSMB29 के सुपर विलेन का लुक जारी कर दिया. फिल्म में विलेन का रोल पृथ्वीराजसुकुमारन निभा रहे हैं. फिल्म में विलेन के लुक को देखकर लोगों के रिएक्शन भी आनेलगे हैं. विलेन के लुक में पृथ्वीराज सुकुमारन कैसे लग रहे हैं? लोगों ने विलेन केलुक पर क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.