सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न से जुड़े कानून (POSH Act) पर बड़ा फैसला सुनाया है.अब अगर किसी महिला को कार्यस्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न कासामना करना पड़े, तो वह अपने ही दफ्तर की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी (ICC) में शिकायतकर सकती है. उसे आरोपी के दफ्तर या संस्था की ICC के पास जाने के लिए मजबूर नहींकिया जा सकता. पूरी रिपोर्ट देखिए.