भ्रामक विज्ञापनों को लेकर पतंजलि आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के बीचछिड़ी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंची. महीनों की तीखी आलोचना और बाबा रामदेव व आचार्यबालकृष्ण को अवमानना नोटिस जारी करने के बाद, कोर्ट ने अब पतंजलि को बड़ी राहत दीहै और IMA की याचिका बंद कर दी है. इस फैसले के क्या मायने हैं? जानने के लिए अभीपूरा वीडियो देखिए.